हल्द्वानी: विजिलेंस की टीम बता कर एक लाख की रंगदारी मांगने दो पत्रकारों समेत तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Exclusive: Three including two journalists arrested for demanding extortion from a government official in Haldwani
रिपोर्टर- गौरव गुप्ता- हल्द्वानी: सिंचाई विभाग के प्रधान सहायक से खुद को विजिलेंस की टीम बता कर एक लाख की रंगदारी मांगने के मामले में हल्द्वानी पुलिस ने दो पत्रकारों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी एक महिला पत्रकार अभी फरार है, तीन अभियुक्तों से ₹1लाख की रकम में से ₹90000 पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। दो अभियुक्तों के पास से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का आई कार्ड भी बरामद हुआ है और इनका पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है।
BJP नेता ने विभिन्न हिंदूवादी संगठनों के दबाव के चलते अपनी बेटी की शादी को लेकर लिया यह फैसला
बताया जा रहा है कि 18 मई को तीन महिला और एक पुरुष विजिलेंस अधिकारी बन सिंचाई विभाग के हल्द्वानी कार्यालय पहुंचे और सिंचाई विभाग के प्रधान सहायक को डरा धमका कर उनकी वीडियो वायरल करने और जान से मारने की धमकी दी, जिसके बाद पीड़ित ने हल्द्वानी कोतवाली में अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ 1लाख रूपये वसूल करने के विरुद्ध मामला दर्ज कराया और पुलिस ने अपनी जांच शुरू की।
पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है, तीनों अभियुक्त उधम सिंह नगर के रहने वाले हैं, जबकि फरार महिला पत्रकार साक्षी सक्सेना नोएडा की रहने वाली है। अभियुक्त भूपेंद्र सिंह पन्नू के खिलाफ थाना बाजपुर में अभियोग पहले से पंजीकृत है, जबकि अभियुक्त सौरभ गाबा साल 2019 में डॉक्टर का स्टिंग कर रंगदारी मांगने के मामले में जेल जा चुका है…. घटना में उपयोग में लाई गई वैगन आर कार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है….