UttarakhandUTTARAKHANDweather

उत्तराखंड: मौसम विभाग ने 27 मई तक चक्रवाती तूफान का हाई अलर्ट जारी, कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक

उत्तराखंड:  मौसम विभाग ने 27 मई तक चक्रवाती तूफान का हाई अलर्ट जारी,  कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक

देहरादून : मौसम विभाग ने 22 मई से 27 मई तक चक्रवाती तूफान का हाई अलर्ट जारी किया है। ऐसे में प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने सभी क्षेत्रीय इकाइयों को विद्युत आपूर्ति सुचारु रखने के निर्देश दिए हैं।

मुख्य अभियंता गढ़वाल, हरिद्वार, कुमाऊं और ऊधमसिंहनगर को निर्देश दिए गए हैं कि उपखंड स्तर तक के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को आगामी 27 मई तक अवकाश पर रोक लगा दी गई है। ये भी निर्देश दिए गए हैं कि तूफान में नुकसान होने की दशा में न्यूनतम समय में विद्युत आपूर्ति बहाल करने का इंतजाम पहले से किया जाए।

आकस्मिकता की स्थिति में सहायक अभियंता स्तर तक के अधिकारी बिना मुख्य अभियंता और उससे उच्च स्तर के अधिकारी बिना निदेशक परिचालन की अनुमति अपना दफ्तर नहीं छोड़ सकेंगे।

 

Related Articles

Back to top button
Translate »