CAPITAL
राज्यपाल ने की हंस फाउंडेशन के कार्यों की सराहना

राज्यपाल से मंगला माता जी ने की भेंट
महामहिम राज्यपाल को भारत पर्व ज्योति पर्व दीपोत्सव की शुभकामनाएं
ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर तथा आर्थिक रूप से समृद्ध बनाना जरूरी : राज्यपाल
देवभूमि मीडिया ब्यूरो

माताश्री मंगला जी ने महामहिम राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को हंस कल्चर सेंटर एवं हंस फाउंडेशन के सौजन्य से देश भर में स्वास्थ्य-शिक्षा,पर्यावरण और पहाड़ से पलायन रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी जानकारी दी साथ ही भविष्य में स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत निर्माण की दिशा में अपनी संस्था के माध्यम से शुरू की जानी वाली योजनाओं और जो योजनाएं हंस फाउंडेशन एवं हंस कल्चर सेंटर के तत्वावधान में धरातल पर जरूरतमंदों और गरीब लोगों के उत्थान के लिए चलाई जा रही है, उनसे भी महामहिम को अवगत कराया।


गौरतलब हो कि भारत को स्वास्थ्य-शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणिय बनाने की दिशा में कार्यरत समाजसेवी माता मंगला जी एवं हंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्वेता रावत जी ने उत्तराखंड की महामहिम बेबी रानी मौर्य से बुधवार को राज भवन में शिष्टाचार भेंट की, इस मौके पर माताश्री मंगलाजी एवं उनकी सुपुत्री श्वेता रावत जी(चेयरपर्सन हंस फाउंडेशन) एवं शिवानी रावत जी ने महामहिम राज्यपाल जी का पुष्प गुच्छ भेंट किया।