CAPITAL

राज्यपाल ने की हंस फाउंडेशन के कार्यों की सराहना

राज्यपाल से मंगला माता जी ने की भेंट 
महामहिम राज्यपाल को भारत पर्व ज्योति पर्व दीपोत्सव की शुभकामनाएं
ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर तथा आर्थिक रूप से समृद्ध बनाना जरूरी : राज्यपाल 
देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून : राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य से बुधवार को राजभवन में हंस फाउण्डेशन की मंगला माता जी ने भेंट की। राज्यपाल ने हंस फाउण्डेशन द्वारा उत्तराखण्ड सहित देश के कई स्थानों में किये जा रहे लोक कल्याणकारी कार्यों की सराहना की। 
माताश्री मंगला जी ने महामहिम राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को हंस कल्चर सेंटर एवं हंस फाउंडेशन के सौजन्य से देश भर में स्वास्थ्य-शिक्षा,पर्यावरण और पहाड़ से पलायन रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी जानकारी दी साथ ही भविष्य में स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत निर्माण की दिशा में अपनी संस्था के माध्यम से शुरू की जानी वाली योजनाओं और जो योजनाएं हंस फाउंडेशन एवं हंस कल्चर सेंटर के तत्वावधान में धरातल पर जरूरतमंदों और गरीब लोगों के उत्थान के लिए चलाई जा रही है, उनसे भी महामहिम को अवगत कराया।
इस मौके पर माताश्री मंगला जी ने कहा कि महामहिम राज्यपाल जी से आज हमारी दीपोत्सव के अवसर पर एक शिष्टाचार भेंट थी। यह हमारा सौभाग्य है कि हमें महामहिम जी ने मुलाकात का अवसर प्रदान किया और हमारी द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के बारे में जानकर हमारी सराहना की इसके लिए हम महामहिम जी का सपरिवार कोटी-कोटी धन्यवाद करते हैं।
राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखण्ड के समग्र विकास हेतु ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर तथा आर्थिक रूप से समृद्ध बनाना जरूरी है। बहुत से कुटीर उद्योग तथा लघु उद्योग महिलाओं द्वारा चलाये जा रहे हैं।  उन्होंने कहा कि हंस फाउण्डेशन इनके लिए विशेषज्ञ प्रशिक्षण और मार्केटिंग में सहायक हो सकता है। विशेष रूप से उत्तराखण्ड के उत्पादों की विदेशों में ब्राण्डिंग और मार्केटिंग करने में हंस फाउण्डेशन को सहयोग करना चाहिए। चिकित्सा स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी हंस फाउण्डेशन अच्छा कार्य कर रहा है। राज्यपाल ने प्रदेश में विशेषज्ञ डाॅक्टरों विशेष रूप से महिला रोग विशेषज्ञों तथा बाल चिकित्सकों की उपलब्धता पर बल दिया। 
गौरतलब हो कि भारत को स्वास्थ्य-शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणिय बनाने की दिशा में कार्यरत समाजसेवी माता मंगला जी एवं हंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्वेता रावत जी ने उत्तराखंड की महामहिम बेबी रानी मौर्य से बुधवार को राज भवन में शिष्टाचार भेंट की, इस मौके पर माताश्री मंगलाजी एवं उनकी सुपुत्री श्वेता रावत जी(चेयरपर्सन हंस फाउंडेशन) एवं शिवानी रावत जी ने महामहिम राज्यपाल जी का पुष्प गुच्छ भेंट  किया। 

Related Articles

Back to top button
Translate »