VIEWS & REVIEWSWorld News
कोविड-19: अन्तरराष्ट्रीय व्यापार में भारी गिरावट का अनुमान
व्यापार एवं विकास मामलों पर संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी ( यूएनसीटीएडी) की रिपोर्ट में दर्शाए गए हालात
वैश्विक स्तर पर विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफ़डीआई) में इस साल 40 फ़ीसदी तक की गिरावट आने का अनुमान
अन्तरराष्ट्रीय व्यापार में वर्ष 2020 की पहली तिमाही – जनवरी से मार्च तक में 5 फ़ीसदी तथा दूसरी तिमाही में 27 प्रतिशत तक गिरावट की आशंका जताई गई
मोटर वाहन और ऊर्जा क्षेत्रों में विश्वव्यापी महामारी व्यापार के ध्वस्त होने का कारण बन रही है, लेकिन मेडिकल उत्पादों का व्यापार अप्रैल में दोगुना हुआ
कोविड-19 महामारी से पहले भी अन्तरराष्ट्रीय व्यापार कमज़ोर पड़ रहा था, लेकिन मौजूदा संकट के परिणामस्वरूप अब इसमें भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। व्यापार एवं विकास मामलों पर संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी ( यूएनसीटीएडी) की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक वस्तुओं के अन्तरराष्ट्रीय व्यापार में वर्ष 2020 की पहली तिमाही – जनवरी से मार्च तक में 5 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की गई, साल की दूसरी तिमाही में यह गिरावट बढ़कर 27 प्रतिशत तक होने की आशंका जताई गई है।
कोविड-19 के कारण विकासशील और विकसित देशों में बाज़ार पर भारी असर हुआ है और साल की पहली तिमाही में ख़राब प्रदर्शन के बाद में भी सुधार आता नहीं दिख रहा है।
संयुक्त राष्ट्र समाचार के अनुसार वर्ष 2008-09 के वित्तीय संकट के दौरान विश्व व्यापार में 25 फ़ीसदी तक सिकुड़ गया था, लेकिन मौजूदा संकट के प्रभाव उसकी तुलना में कहीं ज़्यादा व्यापक नज़र आ रहे हैं।
वैश्विक स्तर पर विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफ़डीआई) में इस साल 40 फ़ीसदी तक की गिरावट आने का अनुमान है।
Foreign direct investment could plunge by up to 40% this year and fall below $1 trillion for the first time since 2005.
Get the full analysis of #COVID19's impact on global #FDI flows in UNCTAD’s World Investment Report 2020. https://t.co/nh1lHruP0A #UNCTADWIR pic.twitter.com/1lmYJcgL0S
— UN Trade and Development (@UNCTAD) June 16, 2020