HEALTH NEWSUTTARAKHAND

मुख्यमंत्री ने किया राजकीय मेडिकल कालेज, देहरादून में वायरोलाजी लैब का लोकार्पण

वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया लैब का लोकार्पण

बहुत कम समय में शुरू की गई लैब, टेस्टिंग क्षमता बढ़ेगाः सीेएम

देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून। मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने वीडियो कांफ्रेंसिग से राजकीय मेडिकल कालेज, देहरादून में वायरोलाजी लैब का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत कम समय में यह लैब शुरू की गई है। इससे अब हमारी टेस्टिंग क्षमता में वृद्धि होगी।
मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से लैब में तैनात अधिकारियों से भी बात की। इस अवसर पर मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, सचिव अमित नेगी, नितेश झा, राधिका झा, एनएचएम उत्तराखंड के निदेशक युगल किशोर पंत उपस्थित थे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »