NATIONAL
देश के 28 वें सेना प्रमुख बने जनरल मुकुंद नरवाणे


नई दिल्ली । जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे ने 28 वें नए सेना प्रमुख पद की जिम्मेदारी संभाल ली है। इससे पहले जनरल बिपिन रावत ने उन्हें बैटन देते हुए अपनी कुर्सी पर बैठाया और हाथ मिलते हुए उन्हें शुभकमाएँ दी। कार्यभार ग्रहण करने के बाद जनरल नरवाणे देश की 13 लाख सैनिकों वाली थलसेना की करेंगे अगुवाई करेंगे।
जनरल बिपिन रावत ने अपने विदाई संदेश में जवानों और देशवासियों को नए साल की बधाई देते हुए उन्होंने बतौर सेना सभी विभागों से मिले सहयोग के लिए शुक्रिया अदा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हर चुनौतियों का सामना करने के लिए भारतीय सेना बेहतर तरीके से तैयार है। जनरल रावत ने इस दौरान कहा कि भारतीय सेना में सेना प्रमुख का पद सिर्फ एक ओहदा मात्र है। वो अकेले काम नहीं करता, सेना के सभी जवान सहयोग करते हैं तभी वह काम कर पाता है और इस सहयोग से सेना आगे बढ़ती है। इससे पहले उन्हें साउथ ब्लॉक में उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उन्होंने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.