NATIONAL

सीडीएस की अध्यक्षता में बना नया विभाग रक्षा मंत्रालय के अधीन करेगा कार्य

यह विभाग तीनों सेनाओं में बनाएगा समन्वय

PT I 

तय हुई सीडीएस की वर्दी व फ्लैग 

सीडीएस के लिए नई वर्दी तय की गई है। एक अधिकारी ने बताया कि वर्दी का रंग उसी सेना जैसा रहेगा, जिस सेना से सीडीएस की नियुक्ति होगी। इस लिहाज से जनरल बिपिन रावत की वर्दी का रंग थल सेना प्रमुख के तौर पर उनकी वर्दी जैसा ही रहेगा। साथ ही सीडीएस की वर्दी पर तीनों सेनाओं का प्रतीक चिह्न् भी होगा। कैप, बैच और बेल्ट की बकल अलग तरह की रहेगी।

नई दिल्ली: देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ (सीडीएस) की नियुक्ति के बाद सरकार ने इस दिशा में आगे की प्रक्रिया पर कदम बढ़ा दिया है। मंगलवार को रक्षा मंत्रालय में सैन्य मामले विभाग के गठन की घोषणा हुई। नवनियुक्त सीडीएस जनरल बिपिन रावत इसके प्रमुख होंगे। जनरल रावत ने मंगलवार को बतौर सेनाध्यक्ष अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा किया है। बुधवार को नए साल पर वह सीडीएस का पद संभालेंगे।

राष्ट्रपति रामनाथ को¨वद ने मंगलवार को सैन्य मामले विभाग के गठन को मंजूरी दी। इस बदलाव के बाद रक्षा मंत्रालय के अधीन कुल पांच विभाग हो गए हैं। इनमें रक्षा विभाग, सैन्य मामले विभाग, रक्षा उत्पादन विभाग, रक्षा शोध एवं विकास विभाग और पूर्व-सैनिक कल्याण विभाग शामिल हैं। रक्षा मंत्रालय के अधीन नया सैन्य मामले विभाग सेना की तीनों इकाइयों की खरीद, अधिग्रहण व अन्य प्रक्रियाओं से जुड़े काम देखेगा। साथ ही संयुक्त एवं थिएटर कमान गठन समेत विभिन्न कदमों के जरिये संसाधनों का तर्कसंगत इस्तेमाल सुनिश्चित करने के लिए सैन्य कमानों के पुनर्गठन की जिम्मेदारी भी इस विभाग की होगी। यह विभाग तीनों सेनाओं की जरूरतों का एकीकरण करते हुए संयुक्त खरीद, प्रशिक्षण एवं नियुक्ति की प्रक्रिया भी सुनिश्चित करेगा। सेनाओं में स्वदेशी को बढ़ावा देना भी विभाग की जिम्मेदारी होगी।

उल्लेखनीय है कि कारगिल युद्ध के बाद से देश में सीडीएस जैसे पद की मांग उठ रही थी। पिछले स्वतंत्रता दिवस पर संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पद के सृजन की बात कही थी। 24 दिसंबर को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इसे मंजूरी मिल गई थी। कार्यकाल तीन साल और सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष होगी।

Related Articles

Back to top button
Translate »