NATIONAL
सीडीएस की अध्यक्षता में बना नया विभाग रक्षा मंत्रालय के अधीन करेगा कार्य

यह विभाग तीनों सेनाओं में बनाएगा समन्वय
PT I
तय हुई सीडीएस की वर्दी व फ्लैग
सीडीएस के लिए नई वर्दी तय की गई है। एक अधिकारी ने बताया कि वर्दी का रंग उसी सेना जैसा रहेगा, जिस सेना से सीडीएस की नियुक्ति होगी। इस लिहाज से जनरल बिपिन रावत की वर्दी का रंग थल सेना प्रमुख के तौर पर उनकी वर्दी जैसा ही रहेगा। साथ ही सीडीएस की वर्दी पर तीनों सेनाओं का प्रतीक चिह्न् भी होगा। कैप, बैच और बेल्ट की बकल अलग तरह की रहेगी।