UTTARAKHAND

फ्री बिजली , डॉ.हरक सिंह रावत और बीजेपी

देवभूमि मीडिया ब्यूरो । ऊर्जा मंत्री डॉ.हरक सिंह रावत ने पिछले सप्ताह ऊर्जा भवन में तीनों ऊर्जा निगमों के अधिकारियों की बैठक ली थी।

बैठक के बाद उन्होंने मीडिया में कहा था कि वह प्रदेश में करीब 13 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए हर महीने फ्री बिजली की योजना लेकर आ रहे हैं। इसके तहत हर महीने 100 यूनिट बिजली बिल वालों से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा, जबकि 100 से 200 यूनिट बिजली वालों को 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी।

 

 

सूत्रों के मुताबिक, हरक सिंह रावत की यह लोकलुभावनी घोषणा पार्टी केंद्रीय नेतृत्व तक भी पहुंच गई है, जिस पर आलाकमान ने नाराजगी जताई है। 

वही प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फ्री बिजली के  किसी भी प्रस्ताव से इनकार कर दिया। इस बीच अंदरखाने भाजपा में इस घोषणा को लेकर विरोध के सुर उठने लगे।

वही बाद में एक अखबार से बातचीत कर डॉ हरक सिंह रावत ने कहा कि उन्होंने कोई घोषणा नहीं की थी। केवल विभाग को प्रस्ताव बनाने को कहा था। प्रस्ताव बनाना विभागों की जिम्मेदारी है और इस पर कोई भी फैसला लेना कैबिनेट का सर्वाधिकार है।

उन्होंने कहा कि विभागीय स्तर पर प्रस्ताव तैयार हो रहा है, जो वित्त विभाग को जाएगा। वहां से आगे बढ़ते हुए ही कैबिनेट बैठक में रखा जाएगा। इसके बाद कैबिनेट जो भी फैसला लेगी, उसी पर अमल किया जाएगा।

प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार यह कह रहे हैं कि सस्ती और गुणवत्तायुक्त 24 घंटे बिजली देना उनकी प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अभी तक कहीं भी फ्री बिजली की कोई बात नहीं की है।

Related Articles

Back to top button
Translate »