PAURI GARHWAL

कार दुर्घटना में दोस्त का जन्मदिन मनाकर लौट रहे चार युवकों की पौड़ी के पास मौत

पौड़ी: जिला मुख्यालय पौड़ी से दोस्त का जन्मदिन मनाने पाबौ गए युवकों की कार लौटते समय खाई में जा गिरी। हादसे में चार युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया उसकी हालत को देखते हुए उसे देहरादून रेफर किया गया है। हादसा देर रात एक बजे को होना बताया गया है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये सभी दोस्त पौड़ी निवासी अभिषेक का जन्मदिन मनाने के लिए स्वीफ्ट कार से पाबौ की तरफ गए थे। वापस लौटने के दौरान अचानक यह हादसा हो गया। 

पुलिस के अनुसार पौड़ी निवासी अभिषेक का जन्मदिन मनाने के लिए पांचों युवक कार से पाबौ की तरफ गए थे। वापस लौटने के दौरान यह हादसा हो गया। बुआखाल-रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मांडाखाल के समीप हादसा हुआ, जहां स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में मंजीत नेगी (23 वर्ष) पुत्र कुलदीप सिंह निवासी सर्किट हाउस पौड़ी, माधव (22 वर्ष) और अभिषेक रावत (24 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। 

पुलिस के अनुसार राहुल बिष्ट (24 वर्ष) निवासी निवासी श्रीनगर और विवेक भूषण (20 वर्ष) निवासी पुलिस लाइन पौड़ी को जिला अस्पताल पौड़ी में उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। राहुल बिष्ट (24 वर्ष) निवासी निवासी श्रीनगर और विवेक भूषण (20 वर्ष) निवासी पुलिस लाइन पौड़ी को जिला चिकित्सालय पौड़ी में उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। रास्ते में राहुल बिष्ट ने भी दम तोड़ दिया। वहीं, विवेक भूषण का देहरादून स्थित इंद्रेश अस्पताल में इलाज चल रहा है।।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »