केदारनाथ सहित चार धाम यात्रा हेलीकॉप्टर लेने पर कटेगी जेब

तमाम विवादों के बाद भी राज्य का उड्डयन विभाग काम नहीं करा सका किराया
देहरादून : तमाम विवादों के बाद उड्डयन विभाग ने केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा के लिए आपरेटर तय करने के बाद अब किराया भी निर्धारित कर दिया गया है। किराये में पिछले साल के मुकाबले इस बार कुछ वृद्धि की गई है।यानि इस बार यात्रियों की जेब और कटेगी। लेकिन पिछली सरकार द्वारा निर्धारित किराये से इस बार किराया कुछ कम होगा लेकिन अपेक्षित रूप से काम नहीं हुआ। यात्रियों को केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवा सिरसी, फाटा और गुप्तकाशी से मिलेगी।
सिरसी से प्रति व्यक्ति केदारनाथ तक जाने-आने का किराया 6500 रुपये, फाटा से 7000 रुपये और गुप्तकाशी से 7500 रुपये होगा। अपर सचिव नागरिक उड्डयन आर. राजेश कुमार ने कहा कि आपरेटरों को किराये का दस फीसदी हिस्सा रॉयल्टी के रूप में सरकारी खजाने में जमा करना होगा।
पिछले यात्रा सीजन के दौरान 13 आरपेटरों ने केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध कराई थी। इसका किराया छह से सात हजार रुपये के बीच था, लेकिन तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने दिसंबर-2016 में केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा को शिड्यूल एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज में शामिल करते हुए इसका किराया 9200 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित कर दिया था। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद पूर्ववर्ती सरकार के इस फैसले को खारिज कर दिया गया था।
इसके बाद आपरेटरों से नए सिरे से आवेदन मांगा गया था। 17 आपरेटरों ने इसके लिए आवेदन किया था, जिसमें से 14 को इसकी अनुमति प्रदान कर दी गई है। अब डीजीसीए हेलीपैड का निरीक्षण करने के बाद उड़ान शुरू करने की अनुमति देगा। उम्मीद है कि तीन मई से केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हो जाएगी।
केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा के लिए बुकिंग टूर देश भर के टूर आपरेटरों के माध्यम से कराई जा सकती है। इसके अलावा यात्री सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनियों के वेबसाइट पर जाकर सीधे भी बुकिंग करा सकते हैं। उत्तराखंड पर्यटन विभाग के वेबसाइट के माध्यम से भी बुकिंग कराई जा सकती है।
चारधाम की यात्रा के लिए देहरादून से चार्टर्ड हेलीकॉप्टर की सुविधा भी उपलब्ध है। सहस्त्रधारा हेलीपैड से चार्टर्ड हेलीकॉप्टर बुक कराया जा सकता है। चार्टर्ड हेलीकॉप्टर के किराये पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। हेलीकॉप्टर कंपनियां एक धाम के लिए लगभग 2.50 लाख, दो धाम के लिए 3.50 लाख और चारो धाम के लिए लगभग पांच लाख रुपये किराये के रूप में लेती हैं। हेलीकॉप्टर में वजन के मुताबिक चार या पांच व्यक्ति जा सकते हैं।
ग्लोबल वेक्ट्रा, समिट एविएशन, बजाज एविएशन, प्रेम एयर, इंडो कॉप्टस, ट्रांस भारत, पवन हंस, हेरिटेज, आर्यन, फिनाकल, हिमालयन एविएशन, यूटी एयर, सार एविएशन और एरो एविएशन।