पुलिस को बदनाम करने वाले चार पुलिस कर्मी सस्पेंड!

- पुलिस कर्मियों को उच्चाधिकारियों नहीं है भय
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
रुद्रप्रयाग । जिले की रतूड़ा स्थित पुलिस लाइन में तैनात कुछ पुलिस कर्मियों को अपने उच्चाधिकारियों का किसी प्रकार का भय नहीं है। कुछ पुलिस कर्मी तो खुलेआम बाजार में शराब पीकर जगह-जगह गिर रहे हैं। इन पुलिस कर्मियों को जहां जनता की सहायता करनी थी, वहीं जनता को इन पुलिस कर्मियों की सहायता करनी पड़ रही है। कुछ निक्कमे पुलिस कर्मियों के कारण पूरी पुलिस की छवि धूमिल हो रही है। वहीं दूसरी ओर कई पुलिस कर्मी ऐसे भी हैं, जो डयूटी पर जाने के बजाय बाजारों में घूम रहे हैं। पुलिस प्रशासन ऐसे पुलिस कर्मियों को कई बार चेतावनी देने के बाद भी उनके घर तक नोटिस भेजे जा चुके हैं, लेकिन इन्हें कोई पहवाह नहीं है।
पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने पुलिस कर्मियों के लिये ऑनलाइन अवकाश सहित अन्य कई प्रकार की सुविधाएं दे रखी हैं। तमाम प्रकार की सुविधाएं मिलने के बाद कुछ पलिस कर्मी काम नहीं करना चाह रहे हैं। यहां तक कि अपनी नियमित डयूटी के प्रति भी लापरवाह बने हुये हैं। बिना किसी सूचना के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित चल रहे हैं। जबकि चुनाव के दृष्टिकोण से अधिक से अधिक पुलिस कर्मियों का होना आवश्यक है।
पुलिस लाइन रतूड़ा में नियुक्त आरक्षी अरूणदीप व आरक्षी गौरव कुमार विगत कई दिनों से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित चल रहे हैं। इन पुलिस कर्मियों को डयूटी पर जाने के लिये उनके घर के पते पर भी नोटिस प्रेषित किये गये, लेकिन ये पुलिस कर्मी अपनी डयूटी पर वापस नहीं गये, बल्कि रुद्रप्रयाग बाजार में घूमते रहे। उक्त दोनों पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
इससे एक दिन पूर्व भी आरक्षी दिगम्बर सिंह और फायर सर्विस रतूड़ा में नियुक्त फायरमैन राजेन्द्र लाल को निलंबित किया गया था। आरक्षी दिगम्बर सिंह पिछले काफी दिनों से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित चल रहा था और बाजार में घूम रहा था। जबकि फायरमैन राजेन्द्र लाल डयूटी के उपरांत नगरासू में स्थित एक दुकान में दुकान संचालक के साथ पुलिस की वर्दी में ही शराब का सेवन कर रहा था। उक्त दोनों पुलिस कर्मियों को भी पुलिस कप्तान ने निलंबित कर दिया है।
इधर, पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि मित्र पुलिस की साख को धूमिल करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की गई है। उक्त चारों पुलिस कर्मियों के खिलाफ शिकायत मिली थी और चारों को निलंबित किया गया है। उन्होंने कहा कि जहां पुलिस और आम जनता के बीच समन्वय स्थापित करने के प्रयास किये जा रहे हैं, वहीं कई पुलिस कर्मी ऐसे हैं, जो न तो डयूटी कर रहे हैं और पुलिस की छवि को धूमिल कर रहे हैं।