ENTERTAINMENT

भाजपा से मेरे पिता को बहुत पहले ही बाहर हो जाना चाहिए था : सोनाक्षी सिन्हा

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

मुंबई : अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के कुछ दिनों बाद अभिनेता की बेटी अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि उनके पिता को बहुत पहले ही भाजपा से अलग हो जाना चाहिए था। इसका कारण यह है कि उन्हें उस पार्टी में वह इज्जत नहीं मिली जिसके वे हकदार हैं। सोनाक्षी ने कहा कि कांग्रेस में शामिल होना उनके पिता की निजी इच्छा है। उनका मानना है कि उनके पिता पार्टी के साथ अच्छा काम कर सकेंगे।

सोनाक्षी ने कहा, ‘यह आपकी मर्जी पर है। यदि आप किसी जगह पर जो कुछ हो रहा है उससे खुश नहीं हैं तो आप निश्चित रूप से उस जगह को बदल लीजिए। यही उन्होंने किया है। मैं उम्मीद करती हूं कि कांग्रेस के साथ जुड़कर वह बहुत अच्छा काम करेंगे और कभी दबाव का अनुभव नहीं करेंगे।’ अभिनेत्री ने कहा कि यही सही समय है जब अभिनेता ने भाजपा छोड़ने का फैसला लिया है।

एचटी मोस्ट स्टाइलिश अवार्ड से इतर बातचीत में सोनाक्षी ने कहा, ‘एक वरिष्ठ नेता और ऐसा विस्तृत ज्ञान होने के साथ ही वह जयप्रकाश नारायण जी, अटलजी, लालकृष्ण आडवाणी जी के समय से पार्टी के सदस्य रहे हैं। मेरे पिता का पार्टी के भीतर बहुत ज्यादा सम्मान था। मेरा मानना है कि पूरे समूह में ऐसे नेताओं को वह सम्मान नहीं मिला जिसके वह हकदार हैं। मेरा अनुभव है कि यही समय है बदलने का। उन्होंने यह कदम बहुत देरी से उठाया है। उन्हें बहुत पहले यह काम करना चाहिए था।’

Related Articles

Back to top button
Translate »