राज्य आन्दोलनकारियों ने सरकार की उपेक्षा को देखते हुए रणनीति को तेज करने का किया है निश्चय
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून । चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप ने समिति के केंद्रीय अध्यक्ष हरि कृष्ण भट्ट से परामर्श के बाद उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन के चार दिग्गज राज्य निर्माण आंदोलनकारियों को समिति का संरक्षक मनोनीत किया है। यह नियुक्तियां तत्काल प्रभावी हो गई हैं।
जिन प्रमुख राज्य निर्माण आंदोलन कार्यों को समिति ने संरक्षक मनोनीत किया है, उनमें चंपावत के प्रसिद्ध राज्य निर्माण आंदोलनकारी नवीन मुरारी, कोटद्वार के दिग्गज आन्दोलनकारी डॉक्टर शक्ति शैल कपरवाण, रुड़की के विख्यात आंदोलनकारी हर्षपति काला और समिति के संस्थापक केंद्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय जेपी पांडे की धर्मपत्नी व राज्य आंदोलनकारी कमला पांडे शामिल हैं।
समिति के अध्यक्ष हरि कृष्ण भट्ट और धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि राज्य आन्दोलनकारियों ने सरकार की उपेक्षा को देखते हुए अपनी आंदोलनकारी रणनीति को तेज करने का निश्चय किया है व समिति आगामी 23 सितंबर को विधानसभा सत्र के पहले दिन राज्य विधानसभा के सम्मुख चिन्हीकरण, 10 प्रतिशत आरक्षण दिवंगत आंदोलनकारियों के आश्रितों को पेंशन और गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने की मांग को लेकर आंदोलन करेगी।
उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की आंदोलनकारियों के प्रति उपेक्षा और अवहेलना के भाव की आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री से राज्य निर्माण आंदोलनकारियों के प्रति संवेदनशील होने को कहा है।