CHAMOLIUTTARAKHAND

श्री हेमकुण्ड साहिब-लोकपाल यात्रा शुरू

गोविंदघाट से हुकमनामा लेकर पंच प्यारों की अगुवाई में पहला जत्था हेमकुंड साहिब रवाना

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

मुख्यमंत्री ने दी सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनायें  

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे और लक्ष्मण मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए खोले जाने पर सभी श्रद्धालुओं को बधाई और शुभकामनायें दी हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष यहां सीमित संख्या में यात्रियों को अनुमति दी जा रही है। सभी श्रद्धालुओं से विनम्र अनुरोध है कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करें। 

चमोली । श्री हेमकुण्ड साहिब-लोकपाल यात्रा के मुख्य पडाव गोविंदघाट से इस वर्ष की पहली यात्रा का विधिवत शुभारंभ हो गया। गुरुवार को गोविंदघाट से हुकमनामा लेकर पंच प्यारों की अगुवाई में इस वर्ष का पहला जत्था हेमकुंड साहिब के लिए रवाना हुआ।
पहले जत्थे में सीमित संख्या में श्रद्धालु हेमकुंड साहिब के लिए रवाना हुए। शुक्रवार को अरदास के बाद सुबह 10 बजे हेमकुंड सहिब गुरुद्वारे और लक्ष्मण मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए खोले जाएंगे।
गुरुवार को गोविंदघाट गुरुद्वारे में सुबह से ही शब्द कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसके बाद गुरुग्रंथ साहिब के पाठ और अरदास के बाद पंच प्यारों की अगुवाई में इस वर्ष के पहले जत्थे को हेमकुंड साहिब के लिये रवाना किया गया।
गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के पदाधिकारियों की ओर से यात्रियों को सरोपा भेंट कर हेमकुंड साहिब के लिये रवाना किया। गोविंद घाट से रवाना हुआ यात्रियों का जत्था आज रात्रि घांघरिया में विश्राम करेगा।
अगले दिन शुक्रवार को सुबह 10 बजे हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे के कपाट खोले जाएंगे। कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष यहां सीमित संख्या में स्थानीय लोगों के साथ गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के पदाधिकारी व सेवादार मौजूद रहे। कोविड 19 के चलते इस बार हेमकुंड साहिब और लक्ष्मण मंदिर की यात्रा तीन माह देरी से शुरु हो रही है।

Dev Bhoomi Media

तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे

Related Articles

Back to top button
Translate »