NATIONAL

कैलाश मानसरोवर यात्रा का पहला दल अल्मोड़ा से धारचूला के लिए रवाना

अल्मोड़ा । विश्व प्रसिद्ध कैलाश मानसरोवर यात्रा क पहला दल मंगलवार को अल्मोड़ा से अगले पड़ाव धारचूला के लिए रवाना हो गया। पहले दल में 16 महिलाओं सहित 55 यात्री शामिल हैं। यात्रियों में भगवान शंकर के दर्शन को लेकर काफी उत्साह हैं।

कैलाश पर्वत में विराजमान भगवान शंकर के दर्शन के लिए देश भर से हजारों श्रद्धालु आवेदन करते हैं, लेकिन कुछ ही लोगों को इस पवित्र यात्रा का मौका मिलता है।यात्री दिल्ली से चलकर अपने पहले पड़ाव अल्मोड़ा में विश्राम करते हैं। फिर दूसरे पड़ाव धारचूला के बाद पैदल यात्रा शुरू करते हैं। यात्री हंसराज पटेल ने कहा है उन्हें विश्वास है कि यात्रा मार्ग में उन लोगों को कई परेशानी नहीं होगी।

इसी तरह एक दूसरे यात्री सुभाष देवान ने कहा कि वह बहुत किस्मत वाले हैं कि उन्हें बाबा के दरबार में जाने का अवसर मिला है. उन्होंने कहा कि पांच-छह दिन से उनकी यात्रा चल रही है. उन्हें किसी बात की कोई तकलीफ नहीं है. यह बेहद आनंदायक यात्रा है। इस बार कैलाश मानसरोवर यात्रा में 18 दल जाएंगे। यात्रा के पहले दल में सबसे अधिक दिल्ली के 11 यात्री हैं।

इस यात्रा को दिल्ली से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। कैलास मानसरोवर यात्रा प्रथम दल के एलओ चन्द्र मौलिक कुमार ने कहा कि पूरी तैयारी की गई है. दल के सभी सदस्यों की चिकित्सीय जांच हुई है. कैलाश मानसरोवर यात्रा बड़ी कठिन है। कई किलोमीटर तक यात्रियों को कठिन मार्गों से गुजरना पड़ता है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »