UTTARAKHAND

कोरोना पर वारः मुख्य सचिव ने अफसरों से कहा, विदेश और अन्य प्रदेशों से आ रहे यात्रियों को चिह्नित किया जाए

विधायकों, मंत्रियों व अन्य जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया, कुछ दिन जनता मिलन कार्यक्रम करें स्थगित

मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों व सीएमओ से वीडियो कान्फ्रेंसिंग पर स्थिति की ली जानकारी 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

देहरादून। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने जिलों में कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों से स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि विदेश या अन्य प्रदेशों से आ रहे सभी यात्रियों व पर्यटको को चिह्नित किया जाए और सूचना अपडेट रखी जाए, ताकि स्थिति पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके।

मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों एवं मुख्य चिकित्साधिकारियों से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण और जनपदों में संदिग्ध मरीजों की स्थिति की जानकारी ली। मुख्य सचिव ने होम क्वारेंटाइन में रह रहे लोगों का निरन्तर फॉलोअप किए जाने के निर्देश दिए और कहा कि सभी जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी आइसोलेशन एवं क्वारेंटाइन फैसिलिटी पर उपलब्ध सुविधाओं, स्वच्छता आदि व्यवस्थाओं का भी पूर्ण ध्यान रखें, ताकि चिह्नित लोगों को उन स्थानों पर 14 दिन तक रहने मे किसी प्रकार की दिक्कत ना हो।

मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों से कहा कि रियल टाइम सिचुएशन के अनुसार तैयार रहने को कहा। निर्देश दिए कि  सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों को रोका जाए। अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

स्वास्थ्य सचिव नितेश झा ने बताया कि पिछले 14 दिन की विदेश यात्रा वाले सभी यात्री एवं उनके नजदीकी संपर्क को सतर्कता की श्रेणी में रखें और सभी की स्क्रीनिंग की जाए। सचिव ने निर्देश दिए कि सेवानिवृत्त पैरा मेडिकल स्टाफ एवं सेना मे काम कर चुके सेवानिवृत मेडिकल कार्मिकों की सूची बनाई जाए, ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनकी सेवाओं की कार्य योजना तैयार की जा सके।

वीडियो कान्फ्रेंसिंग मे जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए कि अपने-अपने जनपदों के विधायकों, मंत्रियों एवं अन्य जन प्रतिनिधियों से इस बात के लिए अनुरोध करें कि कुछ दिन तक जनता मिलन कार्यक्रमों को स्थगित करें, ताकि सोशल डिसटेंसिंग के मानक को लागू किया जा सके तथा कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

सचिव स्वास्थ्य ने निर्देश दिए कि कल जनता कर्फ्यू के कारण चिकित्सालयों मे मरीजों की संख्या नगण्य रहेगी, जिसे देखते हुए सभी चिकित्सालयों में माॅक ड्रिल कर ली जाए। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में प्रभारी सचिव स्वास्थ्य डॉ. पंकज कुमार पांडे, निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तराखंड युगल किशोर पंत, महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती, प्रभारी अधिकारी आईडीएसपी डा. पंकज कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »