UTTARAKHAND

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी प्रदेशवासियों को फूलदेई पर बधाई और शुभकामनाएं

शताब्दी एक्सप्रेस के कोच में आग लगने की घटना पर की चिंता व्यक्त

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

देहरादून । पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को फूलदेई के पावन पर्व पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर जारी अपने संदेश में पूर्व मुख्यमंत्री जी ने प्रकृति के इस त्यौहार की बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि प्रकृति संरक्षण, हमारी संस्कृति में है। यह बड़ी खुशी की बात है कि हमारे बच्चों में अपनी संस्कृति और परम्पराओं से लगाव बना हुआ है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी प्राचीन संस्कृति को संजोकर रखने की जरूरत है। प्रकृति के इस त्यौहार को संजोए रखने के लिये सबको मिलकर प्रयास करने होंगे। पूर्व मुख्यमंत्री जी ने सभी की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की है।

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी ने दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस के एक कोच में आग लगने की घटना पर चिंता प्रकट की है। यह घटना राजाजी टाइगर रिजर्व की कांसरो रेंज के पास हुई। हालाँकि सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।उन्होंने कहा कि इस घटना की जाँच के कारणों का पता किया जाना चाहिए ताकि भविष्य में और अधिक सुरक्षा के उपाय किए जा सके, जिससे इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति को रोका जा सके।

Related Articles

Back to top button
Translate »