World News
यूरोपीय संघ ने जलवायु लक्ष्य को केंद्रित कर बनाया पेरिस समझौते की वर्षगांठ को ख़ास

घोषणा इसलिए है महत्वपूर्ण क्योंकि ऐसा कुछ हो रहा है पहली बार
यूरोपीय संघ ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन में 40% की कटौती की जगह कम से कम 55% की करेगा कोशिश
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
ऐतिहासिक पेरिस समझौते की पांचवी वर्षगाँठ पर आज यूरोपीय संघ ने इस यादगार और अति महत्वपूर्ण जलवायु समझौते के सम्मान में इस संदर्भ में अपने तय लक्ष्यों को न सिर्फ़ संशोधित किया, बल्कि उन्हें और बेहतर कर नये लक्ष्यों की घोषणा कर दी है।
यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयन ने यूरोपीय संघ के लिए 2030 जलवायु लक्ष्य में संशोधन की घोषणा करते हुए बताया कि अब यूरोपीय संघ ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन में 40% की कटौती की जगह कम से कम 55% की कोशिश करेगा। यह घोषणा महत्वपूर्ण इसलिए है क्योंकि ऐसा कुछ पहली बार हो रहा है।
इससे पहले ब्रिटेन की ताज़ा जलवायु नीति ने पहले ही तमाम देशों पर अपने जलवायु लक्ष्यों के पुनर्वालोकन का दबाव बनाया हुआ है। ब्रिटेन के फैसले से उम्मीद है कि इससे अन्य देशों को भी वैश्विक तापमान को 1.5 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही रखने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रेरणा मिलेगी। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉन्सन ने प्रदूषणकारी तत्वों के उत्सर्जन में कटौती करने के ब्रिटेन के 2030 तक के लक्ष्य में उल्लेखनीय बढ़ोत्तरी करेंगे, ताकि अगले दशक में कार्बन मुक्ति के प्रयासों को तेज किया जा सके और अगले साल ग्लासगो में आयोजित होने जा रही सीओपी26 में जलवायु परिवर्तन से निपटने की दौड़ की वैश्विक अगुवाई को और मजबूत किया जा सके।
ब्रिटेन के पास 1990 के स्तरों के मुकाबले वर्ष 2030 तक ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन में 61% तक की कटौती करने का लक्ष्य है और सरकार ने आज एक मीडिया ब्रीफिंग में पत्रकारों से कहा कि इस लक्ष्य को कम से कम 68% तक बढ़ाया जाएगा। इसके लिए अगले एक दशक में डीकार्बोनाइजेशन की दर में कम से कम 50% का इजाफा करना होगा।
अगले साल ग्लासगो में आयोजित होने वाली संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन शिखर बैठक का मेजबान होने के नाते ब्रिटेन पर यह दबाव है कि वह जलवायु परिवर्तन से निपटने की नवीनतम योजना के तहत वर्ष 2030 तक प्रदूषणकारी तत्वों के उत्सर्जन में कमी लाने का और अधिक महत्वाकांक्षी लक्ष्य दुनिया के सामने रखे। या फिर वह पेरिस समझौते के समर्थन में राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित योगदान (एनडीसी) की संकल्पबद्धता जताए।
इन देशों ने बनाए शुद्ध-शून्य कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य
-
स्वीडन –2045 तक
-
यूनाइटेड किंगडम -2045 तक
-
फ्रांस –2050 तक
-
डेनमार्क –2050 तक
-
न्यूजीलैंड -2050 तक
-
हंगरी –2050 तक
-
जापान –2050 तक
-
दक्षिण कोरिया -2050 तक
-
चीन –2060 तक