NATIONAL

पर्यावरणविदों और डॉक्टर्स को मिला एनवायरनमेंट एंड हेल्थ वारियर अवार्ड्स

  • तलाश पत्रिका ने आयोजित किया भव्य आयोजन
  • उत्तराखंड से डॉ. कुंवर व डॉ. अवधेश कौशल को पर्यावरणविद पुरुष्कार
  • दैनिक जागरण के केदार दत्त सती को पत्रकारिता का मिला पुरुस्कार
  • बर्ड वॉचर व फोटोग्राफी में राजीव बिष्ट को मिला सम्मान

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : मासिक पत्रिका तलाश ने दिल्ली के आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में देश के जाने माने पर्यावरणविदों और डॉक्टर्स और पत्रकारों को सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित सम्मान समाज के विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण उपलब्धयों को हासिल करने वालों और कुछ लोगों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित भी किया गया।

आयोजन के मुख्य अतिथि  भारत सरकार के गृह विभाग के एडिशनल सेक्रेटरी श्री रविंद्र पंवार और  दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर दिल्ली पुलिस व उत्तरपूर्वी राज्यों के नोडल अधिकारी रोबिन हिबू  रहे। अन्य प्रमुख हस्तियों में स्पेशल कमेटी  मेंबर उत्तरप्रदेश सरकार के श्री आर सी कटारिया , अध्यक्ष लिपिड एसोसिएशन डॉ. रमन पुरी , पदम् व पूर्व आईएमए अध्यक्ष डॉ. के. के. अग्रवाल, पूर्व आईएमए अध्यक्ष, डॉ. आर के तुली , जाने माने माइक्रो सर्ज़न और लेखक डॉ. अनुज, पदम् श्री अवधेश कौशल , जाने माने सोशल एक्टिविस्ट डॉ. महेंद्र सिंह कुंवर , वरिष्ठ पत्रकार व राजनीतिक विश्लेषक राजेन्द्र जोशी जी एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री अरुण शर्मा आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम में माइक्रो सर्जन एंड ऑथर डॉ. अनुज , ग्लोबल पायनियर ऑफ़ आयुर्वेदा शहनाज़ हुसैन, सोशल एक्टिविस्ट व पद्मश्री डॉ. अवधेश कौशल , सोशल एक्टिविस्ट डॉ. महेंद्र सिंह कुंवर, चेयरमेन लिपिड एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया डॉ. रमन पुरी , पूर्व प्रेजिडेंट दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन डॉ. नरेश चावला , एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, यूनाइटेड नेशन , ग्लोबल कॉम्पैक्ट नेटवर्क इंडिया श्री कमल सिंह, बर्ड वॉचर व फोटोग्राफर राजीव बिष्ट , दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार श्री केदार दत्त सती ,प्रमुख फिजिशियन डॉ. एस डी जोशी , प्रोजेक्ट डायरेक्ट नेशनल हेल्थ मिशन युगल किशोर पंत , वैलनेस एक्सपर्ट पूनम सैनी , ग्लोबल पायनियर ऑफ़ होलिस्टिक मेडिसिन डॉ. आर के तुली , ऑर्थोडेन्टिस्ट डॉ. मुकेश जेटली, को सम्मानित किया गया।
समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री रविंद्र पंवार जी एडिशनल सेक्रेटरी, भारत सरकार और आई पी एस रोबिन हिबू स्पेशल कमिश्नर दिल्ली पुलिस , तलाश पत्रिका की एडिटर रजनी पंवार , सीनियर पत्रकार और राजनितिक समीक्षक बिपिन शर्मा और ”नमस्कार दुनिया” के एडिटर जसवंत पंवार ने दीप जलाकर की। उसके बाद मेधा शर्मा ने गणेश वंदना और कविशि जैन ने ”पेड़ बचाओ” पर मनमोहक नृत्य किया।
इसके बाद सीनियर जर्नलिस्ट बिपिन शर्मा ने पैनल डिस्कशन का संचालन किया जिसमें मुख्य पैनेलिस्ट आर सी कटारिया , डॉ. रमन पूरी , डॉ. अनुज , रोबिन हिबू , नरेश चावला , और डॉ. तुली ने हिस्सा लिया। इसमें पर्यावरण और हेल्थ कैसे एक दूसरे से जुड़े हुए मुद्दे हैं इस पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम की संयोजक रजनी पंवार ने कहा की अब समय आ गया है की हम सब पर्यावरण और स्वास्थय की समस्याओं को गंभीरता से लें और लोगों सजग करें। जो भी व्यक्ति जिस तरह से भी अपना योगदान दे सकता है उसे देना चाहिए और इसी अवधारणा के साथ हमने अपनी पत्रिका तलाश के बैनर में यह आयोजन क्यूंकि सम्मान से हम न सिर्फ लोगों को इन लोगों के द्वारा किये गए अच्छे कामों के बारे में बता पाएंगे बल्कि समाज के और लोगों को भी इससे प्रेरणा मिलेगी।
कार्यक्रम के संयोजक और सूत्रधार बिपिन शर्मा ने कहा पर्यावरण और स्वास्थय का बहुत गहरा नाता है और हम अपने मकसद में तभी कामयाबी पाएंगे जब सारे नागरिकों की इसमें भागीदारी होगी। सबको अपनी ज़िम्मेदारी समझनी पड़ेगी और अपना बहुमूलय योगदान देना पढ़ेगा तभी नए भारत का सपना पूरा होगा।
कार्यक्रम के अंत में वॉयेज डांस अकादमी द्वारा शुभम सिंघल द्वारा बेटी बचाओ की थीम पर कोरिओग्राफ की हुई परफॉरमेंस ने सबका मन मोह लिया।

Related Articles

Back to top button
Translate »