SPORTS

रोमांचक मैच में इंग्लैंड ने भारत को 9 रन से हरा वर्ल्ड कप पर किया कब्जा

भारत बनाम इंग्लैंड फाइनल, महिला वर्ल्‍ड कप 2017: इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे महिला विश्व कप 2017 के खिताबी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 228 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए भारत जीत के करीब पहुंचते ही लड़खड़ाने लगा और महज 9 रन से मैच हार गया।

अनुभवी झूलन गोस्वामी की शानदार गेंदबाजी और स्पिनरों के अच्छे योगदान से भारत ने आईसीसी महिला विश्व कप फाइनल में मेजबान इंग्लैंड को सात विकेट पर 228 रन ही बनाने दिए। टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने जल्द अपने दो विकेट खो दिए हैं लेकिन हरमनप्रीत कौर-पूनम राउत की अर्धशतकीय पारी ने भारत को जीत के करीब ला खड़ा कर दिया है। हरमनप्रीत कौर 80 गेंदों में 51 रन बनाकर आउट हुईं।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिये उतरे इंग्लैंड ने धीमी पिच पर सजग शुरूआत की लेकिन बीच में उसने 16 रन के अंदर तीन विकेट गंवा दिए थे। सारा टेलर (45) और नताली सीवर (51) ने चौथे विकेट के लिए 83 रन जोड़कर टीम को इन झटकों से उबारा लेकिन ऐसे मौके पर झूलन की शानदार गेंदबाजी से इंग्लैंड ने 18 रन के अंदर तीन विकेट गंवाए। आखिर में कैथरीन ब्रंट (34) और जेनी गुन (नाबाद 25) के प्रयासों से इंग्लैंड चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा।

झूलन ने बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना पेश किया। पहले स्पैल में कसी हुई गेंदबाजी करने के बाद उन्होंने दूसरे स्पैल में पांच ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट लिए और इस तरह से दस ओवर में 23 रन के एवज में तीन विकेट लेकर इंग्लैंड का मध्यक्रम झकझोरा। लेग स्पिनर पूनम यादव ने शीर्ष क्रम को झकझोरने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 36 रन देकर दो विकेट लिये। राजेश्वरी गायकवाड़ ने एक विकेट हासिल किया।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »