भारत-नेपाल के बीच हुए आठ समझौते

-
नेपाल के प्रधानमंत्री से मिले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत
-
भारत नेपाल में बनाएगा 50 हजार मकान
-
ड्रग ट्रैफिकिंग पर सख्ती से रोक लगाने का हुआ समझौता
नई दिल्ली : भारत और नेपाल के बीच गुरुवार को 8 समझौते हुए। इनमें से एक अहम करार ड्रग ट्रैफिकिंग पर सख्ती से रोक लगाने का है। एक करार के तहत भारत नेपाल में 50 हजार घर भी बनाएगा। समझौतों के बाद नरेंद्र मोदी और उनके काउंटर पार्ट शेर बहादुर देउबा ने ज्वॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
वहीँ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत गुरूवार को नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की भारत यात्रा के अवसर पर आयोजित भोज कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत गुरूवार को नई दिल्ली स्थित ताज महल होटल में नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा द्वारा आयोजित रात्रि भोज कार्यक्रम में भी शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि नेपाल के प्रधानमंत्री चार दिन की भारत यात्रा पर हैं। उत्तराखण्ड के साथ नेपाल के सामाजिक सांस्कृतिक सम्बंध हैं। सामरिक दृष्टि से भी भारत-नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा का उत्तराखण्ड का भाग बहुत महत्वपूर्ण है।
मोदी ने कहा- हम अपनी दोस्ती को पहले से भी ज्यादा मजबूत करेंगे। देउबा ने कहा- मैं भारत को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि नेपाल की जमीन का इस्तेमाल भारत के खिलाफ नहीं होने देंगे। बता दें कि मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर बुधवार को देउबा से मिलने पहुंचे थे। हालांकि, दोनों की ऑफिशियल मुलाकात गुरुवार को तय थी।
मोदी ने नेपाल पर क्या कहा…
– मोदी ने कहा- भारत नेपाल को ये भरोसा दिलाना चाहता है कि उसके विकास के लिए पूरी मदद देगा। दोनों देशों ने कातिया-कुशा और रक्सौल-परवानीपुर क्रॉस बाॅर्डर ट्रांसमिशन लाइन का भी इनॉगरेशन किया।
– मोदी ने कहा कि भारत और नेपाल के बीच डिफेंस और सिक्युरिटी एक बड़ा मुद्दा है। इसके पहले देउबा का राष्ट्रपति भवन में ऑफिशियल वेलकम किया गया। देउबा स्टेट गेस्ट के तौर पर राष्ट्रपति भवन में ही रुके हैं। देउबा ने गुरुवार को ही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मुलाकात की।
– बता दें कि नेपाल के पीएम अपने पहले विदेशी दौरे के तहत भारत आए हैं। वो जून में पीएम बने थे। उनका यह दौरा इसलिए भी खास है क्योंकि चीन नेपाल पर प्रभाव जमाने के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रहा है। भारत और चीन के बीच डोकलाम में तीन महीने से विवाद चल रहा है।
देउबा का भारतीय कंपनियों को न्योता
– नेपाल के पीएम ने बुधवार रात भारतीय कारोबारियों से मुलाकात की। देउबा ने कहा- मैं चाहता हूं कि भारतीय कंपनियां हमारे देश में इन्वेस्टमेंट करें। ताकि वहां भी भारत की तरह विकास हो सके। इसके लिए हम एक इन्वेस्टमेंट समिट करने जा रहे हैं।
– मोदी ने कहा- नेपाल के विकास में भारत की अहम भूमिका है। पीएम ने नेपाल में बिजली ट्रांसमिशन के क्षेत्र में भारत की मदद के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि नेपाल में पहले से दी जा रही 350 मेगावॉट बिजली को 100 मेगावॉट और बढ़ाया जा सकेगा।