चुनाव आयोग ने रजनी रावत समेत सात को दी राहत
देहरादून : 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में खर्च का सही ब्यौरा नहीं देने वाले उत्तराखंड के 54 उम्मीदवारों में से सात लोगों पर से चुनाव आयोग द्वारा लगी तीन साल तक चुनाव न लड़ने की रोकने हटा दी गई है। इसके बाद ये लोग अब आगामी विधानसभा चुनाव में भाग ले सकेंगे ।
गौरतलब हो कि उक्त सात उम्मीदवार आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इन उम्मीदवारों ने चुनाव आयोग में अपील की थी, जिसके बाद आयोग ने पाया कि इन सात के खर्च ब्यौरे में मामूली गलतियां थीं। इन गलतियों को ठीक करने के बाद उक्त उम्मीदवारों ने आयोग में राहत की अपील की थी।
इन 54 उम्मीदवारों पर तीन साल तक चुनाव न लड़ने की रोक लगी थी। लेकिन अब ये सात उम्मीदवार अगामी विधानसभा चुनाव लड़ सकेंगे।
जिन उम्मीदवारों को क्लीन चिट मिली है उनमें :-
यशवीर आर्या
लक्ष्मी अग्रवाल
गुलजार अहमद
साहब सिंह पुंडीर
राकेश
रजनी रावत
तनवीर सिंह