डीपीएस में ‘अनुगूंज’ के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित
दिल्ली पब्लिक स्कूल देहरादून ने नहीं लिया पुरस्कार
दूसरे स्थान पर डी.एस.बी. इंटरनेशनल स्कूल
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून । दिल्ली पब्लिक स्कूल देहरादून विद्यालय के संस्थापक स्व. एम. पी. सिंह के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर ‘अनुगूंज‘ विभिन्न प्रतियोगिताओं का समूह आयोजित किया गया। जिसमें आयोजित 10 प्रतियोगिताओं में 16 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। जिसमें से हिन्दी नुक्कड़ नाटक, हिन्दी हास्य कविता वाचन, रैंप वॉक, ड्रम वाद्य प्रतियोगिता, अंग्रेजी कविता का नाटकीय रुपांतरण, मूक अभिनय, स्कूल चेयर, पावर प्वॉइंट प्रजेंटेशन, फोटो प्रतियोगिताएँ शामिल थीं कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य बी. के. सिंह ने किया।
इस कार्यक्रम के अधिकतम प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर ओवर ऑल चैंपियन दून इंटरनेशनल स्कूल रहा। दूसरे स्थान पर दिल्ली पब्लिक स्कूल देहरादून रहा,यहाँ के छात्र यश धर ने Seven ages of man का मंचन कर रहे छात्रों के साथ प्ले का ट्रांसलेशन करते हुए उपस्थित लोगों की खूब तालियां बटोरी। वहीं इस विद्यालय ने आयोजक होने के कारण पुरस्कार न लेने का निर्णय लिया तो दूसरे स्थान पर डी.एस.बी. इंटरनेशनल स्कूल रहा, जबकि ओसियेनिक इंटरनेशनल स्कूल तीसरे स्थान पर रहा।
विजेता टीमों को ट्राफी के साथ-साथ क्रमशः रूपये 21000, 11000 और 5000 का चैक भी दिया गया। पुरस्कार वितरण में विद्यालय के प्रधानाचार्य बी. के. सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम आगामी वर्षों में भी बृहद स्तर पर प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता रहेगा, जो कि पूर्ण रूप से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान निभायेगा। सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता हेतु धन्यवाद देते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।