NATIONAL

25 मई से चरणबद्ध रूप से देश में चलेंगी घरेलू उड़ानें : नागरिक उड्डयन मंत्री

उड्डयन विभाग यात्रियों के लिए जारी करने जा रहा है दिशा निर्देश (SOP) 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
नई दिल्ली। देश में 25 मई से घरेलू उड़ानें चरणबद्ध रूप से शुरू करने का नागरिक उड्डयन विभाग ने निर्णय लिया है।इस सम्बन्ध में नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया है कि सोमवार यानि 25 मई 2020 से देश के भीतर चलने वाली घरेलू उड़ानें शुरू हो जाएंगी। उन्होंने अपने ट्वीट में जानकारी दी है कि सभी हवाई अड्डों को इसकी सूचना दी जा रही है, साथ ही उड्डयन विभाग यात्रियों के लिए दिशा निर्देश (SOP) भी जारी करने जा रहा है।  
गौरतलब हो कि देश में लॉकडाउन के कारण राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगी हुई है इसी क्रम में केंद्र सरकार ने पहले  रेल सेवा की और अब घरेलू उड़ानें भी 25 मई यानी सोमवार से शुरू करने का निर्णय लिया है।
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने अपने ट्वीट में कहा है कि सोमवार 25 मई 2020 से घरेलू उड़ानें शुरू हो जाएंगी। सभी हवाई अड्डों को सूचना दी जा रही है। यात्रियों के लिए SOP भी जारी किया जा रहा है। हरदीप पुरी ने जानकारी दी है कि 25 मई से चरणबद्ध तरीके से देश में विमान सेवाएं शुरू की जाएंगी। एयरपोर्ट्स और विमान कंपनियों को तैयार रहने को कहा है ।

Related Articles

Back to top button
Translate »