CRIME

पुलिस लाइन से फरार हुए हाईप्रोफाइल लूटकांड के आरोपी !

  • मामले की जांच सीओ पुलिस लाइन जया बलूनी को सौंपी

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

देहरादून: लोकसभा चुनाव के दौरान हुए हाईप्रोफाइल लूटकांड के जिन आरोपित पुलिस कर्मियों को अफसरों ने पुलिस लाइन में नजरबंद रखे जाने का दावा किया था, वह पुलिस की नाक के नीचे से फरार हो गए हैं। मामला अफसरों के संज्ञान में आया तो सभी के चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगीं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच सीओ पुलिस लाइन जया बलूनी को सौंपी है।

बता दें, प्रापर्टी डीलर अनुरोध पंवार से बीती चार अप्रैल की रात आइजी की सरकारी स्कार्पियो में सवार तीन पुलिस कर्मियों ने मोटी रकम लूट ली थी। रकम एक करोड़ रुपये बताई जा रही है।

इस लूटकांड का खुलासा पांच अप्रैल को हुआ और आइजी गढ़वाल अजय रौतेला और एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने पड़ताल की। मामला सही पाए जाने पर दस अप्रैल को डालनवाला कोतवाली में लूट का मुकदमा दर्ज करा दिया गया। इसी दिन तीनों पुलिस कर्मी दारोगा दिनेश नेगी, सिपाही मनोज अधिकारी व हिमांशु उपाध्याय को निलंबित कर पुलिस लाइन से संबद्ध कर दिया गया। साथ ही तीनों की निगरानी बढ़ा दी गई, ताकि वह पुलिस लाइन से बाहर कदम न रख सकें।

शनिवार को तीनों पुलिस लाइन में रोज सुबह के समय होने वाली गणना में नहीं मिले तो पुलिस में हड़कंप मच गया। इसके बाद जब उन्हें कॉल कर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनके मोबाइल स्विच ऑफ मिले। वहीं उनके परिजन भी कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए। काफी खोजबीन के बाद भी आरोपित पुलिसकर्मियों का पता नहीं चला तो रविवार पूरे मामले से एसएसपी निवेदिता कुकरेती को अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि तीनों निलंबित पुलिसकर्मी शनिवार से गणना में नहीं आ रहे हैं। मामले की विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »