UTTARAKHAND

कई अधिकारियों के बदले गए विभाग

कुछ को मिले तो कुछ से हटे विभाग

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून : उत्तराखंड शासन ने राज्य के IAS, IFS और PCS अधिकारियों के कार्यों में बड़ा फेरबदल किया किया है। जिसमें 4 IAS, 2 IFS और 2 PCS के कार्य क्षेत्र में हुआ बदलाव।आईएएस सौजन्या से हटाया गया निदेशक राज्य पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन।
आईएफएस एसपी सुबुद्धि को दी गयी निदेशक राज्य पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन की जिम्मेदारी।
आईएएस वीषमुगम से हटाया गया सचिव बाल अधिकार सरंक्षण की जिम्मेदारी। पीसीएस झरना कमठान दी गयी सचिव बाल अधिकार सरंक्षण की जिम्मेदारी।
आईएएस युगल किशोर पन्त से हटाया गया मिशन निदेशक,एनएचम की जिम्मेदारी।आईएएस सोनिका को सौंपी गई मिशन निदेशक,एनएचम की जिम्मेदारी।
आईएएस रणवीर सिंह से हटाया गया अपर सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले तथा अपर आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले की जिम्मेदारी।
पीसीएस प्रताप सिंह को सौंपी गई अपर सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले तथा अपर आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले की जिम्मेदारी।
आईएफएस डॉ पराग मधुकर विशेष सचिव मुख्यमंत्री का अतिरिक्त प्रभार।

Related Articles

Back to top button
Translate »