सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के महानिदेशक ने मुख्य सचिव से सचिवालय में मुलाकात की
मुख्य सचिव ने मंत्रालय से ऑल वेदर रोड का इन्वायरमेंटल इंपेक्ट एसेसमेंट कराने की अपेक्षा की
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के महानिदेशक आईके पांडे ने मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह से सचिवालय में मुलाकात की। उन्होंने मुख्य सचिव को चार धाम महायोजना की अपडेट रिपोर्ट की जानकारी दी। महानिदेशक पांडे दो दिन से परियोजना क्षेत्र के भ्रमण पर हैं।
मुख्य सचिव ने मंत्रालय से ऑल वेदर रोड का इन्वायरमेंटल इंपेक्ट एसेसमेंट कराने की अपेक्षा की। महानिदेशक ने आश्वस्त किया कि वर्ष 2021 तक ऑल वेदर रोड के निर्माण कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे।
मुख्य सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा इस महत्वाकांक्षी योजना को समयबद्धता एवं गुणवत्ता से पूर्ण करने के लिए समय-समय पर समीक्षा की जाती है। मुख्यमंत्री द्वारा परियोजना के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी मिलते रहते हैं। मुख्य सचिव ने शीघ्र ही योजना से जुड़े विभागों एवं संबंधित जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा बैठक आयोजित करने की जानकारी दी।
बैठक में सचिव लोनिवि आरके सुधांशु, लोनिवि अनु सचिव दिनेश पुनेठा, प्रमुख अभियन्ता हरि ओम शर्मा, राष्ट्रीय राजमार्ग आरओ सीके सिन्हा एवं मुख्य अभियन्ता राहुल वर्मा, आरओ. परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय देहरादून वीरेन्द्र सिंह खैरा उपस्थित रहे।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !