DEHRADUN
देहरादून देश की पहली ऐसी स्मार्ट सिटी होगी, जो पूर्ण रूप से होगी स्मार्ट सिटी : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र


देहरादून : दून स्मार्ट सिटी मिशन के तहत दून इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एवं कन्ट्रोल सेंटर ‘सदैव दून’ के लोकार्पण के अवसर पर मीडिया से अनौपचारिक वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि देहरादून, दून स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट देश के 100 शहरों में एकमात्र ऐसा शहर है जिसे पूरी तरह स्मार्ट सिटी में कवर किया गया है। इसके लिए उन्होंने भारत सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस सेंटर की स्थापना से ट्रेफिक निगरानी प्रदूषण के स्तर को नापने, सर्विलांस सिस्टम, वाई-फाई एवं अन्य तमाम सुविधाएं उपलब्ध होंगी। देहरादून को सुव्यवस्थित करने में भी यह सेंटर मदद करेगा।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.