DEHRADUNUttarakhand

Dehradun : वसंत विहार एन्क्लेव सोसायटी में CRPF कार्यालय का विरोध

देहरादून : आज देहरादून की वसंत विहार एनक्लेव वेलफेयर सोसायटी में CRPF के कैम्प-ऑफिस खुलने के विरोध में तमाम नागरिकों ने जनसंघर्ष किया। CRPF यह ऑफिस वसंत विहार एनक्लेव के लेन नं-6 के रिहायशी इलाके में खोलना चाहते थे जिसका विगत कुछ सप्ताह से समस्त सोसायटी वाले पत्राचार व धरने के माध्यम से विरोध कर रहे थे किंतु कोई समस्या का समाधान नहीं निकला।

UKPSC : 12वीं पास युवा कर सकते हैं आवेदन, 107 पदों के लिए निकाली भर्ती, देखें पूरी डिटेल

आज जब CRPF की कंपनी अपना ऑफिस खोलने आई तो समस्त सोसायटी वालो ने अपना विरोध दर्ज किया और उनके समर्थन में कांग्रेस नेता व सामाजिक कार्यकर्ता अभिनव थापर भी उतर आए। तमाम निवासियों के विरोध को देखते हुए अब अंततः CRPF ने अपने हाथ पीछे खींच लिये और अपना कार्यालय वहाँ नहीं खोलने का निर्णय लिया।

बड़ी खबर : राजधानी में अब इतने दिन का होगा मानसून अवकाश

कांग्रेस नेता अभिनव थापर ने कहा कि ” सभी वसन्त विहार एन्क्लेव वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों और निवासियों के विरोध के बाद अब CRPF लेन नम्बर 6 में अपना कार्यालय नहीं खोलेगी और ये सोसायटी के निवासियों के संघर्ष की बहुत बड़ी जीत है। ”

सोसायटी में CRPF कंपनी के ऑफिस की खुलने से यहां के निवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता और बच्चों-बुजुर्गों के लिए आवागमन और अन्य व्यवस्था में आगे बहुत बड़ी समस्या सोसायटी के लिए पैदा हो सकती थी, जिसका निराकरण सोसायटी वालों ने अभिनव थापर के साथ मिलकर अपने संघर्ष के माध्यम से अब करा लिया है।

सोसायटी की तरफ से विरोध करने वालो में सोसायटी के पदाधिकारी उपाध्यक्ष रजनी डिमरी, महासचिव डॉ. बसंती मठपाल, अध्यक्ष नमिता ममगांई, मोनिका ओबेरॉय, रेखा सिंह, अंशुल शर्मा, हृदय भूषण डिमरी, सुभाष चंद्रा, जी.पी गुप्ता आदि मौके पर उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
Translate »