क्रिकेटर मोहम्मद शमी कार एक्सीडेंट में हुए गंभीररूप से घायल
- रविवार सुबह ही देहरादून से दिल्ली जा रहे थे शमी
देहरादून : देहरादून से दिल्ली जा रहे भारतीय टीम के गेंदबाज मोहम्म्द शमी की कार को मिनी ट्रक द्वारा टक्कर मारे जाने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सीएमआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार,हादसा देहरादून-दिल्ली हाईवे पर आशारोड़ी चेकपोस्ट के पास सुबह करीब साढ़े छह बजे के करीब हुआ। शमी की कार को टक्कर मारने वाले मिनी ट्रक के वाहन चालक पर क्लेमेंटटाऊन थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हादसे में उनके सिर पर गंभीर चोटें आने के बाद दस टांके लगाए गए हैं । थाना क्लेमनटाउन में दी गयी रिपोर्ट में कहा गया है कि आज जब वे अपने वाहन वाहन (यूके-07डीसी-0270) से देहरादून से दिल्ली की तरफ जा रहे थे तो आरटीओ चेकपोस्ट आशारोड़ी के पास एक ट्रक (यूपी12 एटी 3970) ने उनके वाहन को टक्कर मार दी।जिससे उनका वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उनको चोट पहुंची है। शिकायत पर पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर वाहन चालक के विरुद्ध कार्रवाई कर दी है ।
एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि ट्रक चालक की पहचान भूरा पुत्र खलील निवासी बुढ़ाना मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। उसने शमी के काफिले को टक्कर मारने के साथ ही एक रोडवेज बस और एक अन्य वाहन को भी टक्कर मारी थी। हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद शमी की कार आशारोड़ी चेकपोस्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। सीएमआई अस्पताल में उनकी जांच कर रहे डायरेक्टर डॉ महेश कुड़ियाल ने बताया कि उनके सिर में दस टांके लगाए गए हैं और उनके सिर पर कुछ छोटी चोटे भी हैं। जबकि उनकी कोहनी और माथे पर भी जख्म लगे हैं । डॉ. कुड़ियाल के अनुसार अभी उनकी बारीकी से जांच की जा रही है।उनकी स्थिति नियंत्रण में है लेकिन स्थिर हालत होने तक उन्हें यहीं भर्ती रखे जाने की सलाह दे दी गई है।
गौरतलब हो कि पिछले मोहम्मद शमी पिछले 15 दिनों से मानसिक रूप से काफी परेशान चल रहे थे। उनकी पत्नी हसीन जहां द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद शमी की मानसिक हालत भी कुछ ठीक नहीं चल रही थी। इसके चलते वे शुक्रवार को ही देहरादून स्थित अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में प्रेक्टिस करने आए थे। रविवार सुबह अचानक वे किसी काम से दिल्ली जा रहे थे तो शहर पार करते ही आशारोड़ी बैरियर के पास पहुँचते ही वे हादसे का शिकार हो गए।