COVID -19UTTARAKHAND

राहत :राज्य में कोरोना के 3220 एक्टिव केस, लगातार दूसरे दिन 300 से कम केस

देवभूमि मीडिया ब्यूरो।

उत्तराखंड में आज 220 नए मामले सामने आए, 217 ठीक हुए और 5 मौतें हुईं । राज्य में रिकवरी दर 95.26% है।

उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 24, बागेश्वर में एक, चमोली में एक, चंपावत में तीन, देहरादून में 94, हरिद्वार में 20, नैनीताल में 17, पौड़ी गढ़वाल में नौ, पिथौरागढ़ में एक, रुद्रप्रयाग में सात, टिहरी गढ़वाल में 21, उधम सिंह नगर में 14, उत्तरकाशी में 8 लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले हैं इस तरह आज राज्य में कुल 220 लोग इस संक्रमण का शिकार हुए आज पांच लोगों की मौत के साथ उत्तराखंड राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7026 हो गई है।

 

https://twitter.com/ANI/status/1406232643411214336

 

उत्तराखंड में कोरोना का कहर कुछ काम होता दिख रहा है हालांकि अभी भी एक्टिव केसेस की संख्या काफी ज्यादा है। कोरोना के मामलों का कम होने से हमे कोरोना को कम नहीं आंकना चाहिए । हम जानते हैं कि रोकथाम इलाज से बेहतर है इसलिए आइए मानदंडों को गंभीरता से लें और देश को तीसरी लहर के प्रभाव से रोकने में मदद करें। अनलॉक के दौरान ज़िम्मेदार बनें और इस घातक वायरस के प्रसार को कम करें। समय पर टीकाकरण करवाएं, डबल मास्क पहनें और उचित स्वच्छता तकनीकों का पालन करें। हम सब मिलकर इसे फैलने से रोक सकते हैं और हजारों लोगों की जान बचा सकते हैं।

देवभूमि मीडिया की पहल तीसरी लहर को रोकना और लोगों को उस खतरे के बारे में सूचित एवं जागरूक करना है । इलाज से बेहतर रोकथाम है #Stopthirdwave

 

https://youtu.be/PRW5hDdPnrY

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »