NATIONAL

पा‍कि‍स्‍तान से स्वदेश लौटे विंग कमांडर अभ‍िनंदन

  • 60 घंटे बाद देश लौटे विंग कमांडर अभिनंदन
  • अटारी बाघा बोर्डर के पास हज़ारों लोगों ने तिरंगे से किया स्वागत

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

नई दिल्‍ली : करोड़ों देश वासियों का इंतजार आख‍िरकार खत्‍म हो गया रात 9:23 पर भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की पाकिस्तान से भारत में सकुशल वापसी हो गई. इससे पहले पाकिस्‍तान ने विंग कमांडर अभिनंदन को को हैंडओवर करने में दो बार समय में परिवर्तन किया. इसी कारण उनके भारत लौटने में देरी हुई. काले कोट और व्‍हाइट शर्ट में विंग कमांडर अभ‍िनंदन बॉर्डर पर पहुंचे. विंग कमांडर अभिनंदन के भारत लौटने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कि उनके साहस पर देश को गर्व है. पीएम ने कहा के हमारी सशस्त्र सेनाएं देश के  130 करोड़ भारतीयों के लिए प्रेरणा स्रोत है. वंदे मातरम. 

बाघा बार्डर पर उनकी रिहाई पर एयरवाइस मार्शल आर जी कपूर ने कहा, अभी अभी हमें विंग कमांडर अभिनंदन को सौंपा गया है. पकड़े जाने के बाद पाकिस्तान में 60 घंटे रहने के बाद भारतीय पायलट अभिनंदन बर्द्धमान भारत आए हैं. उन्‍होंने कहा, हम अपने पायलट को वापस पाकर खुश हैं. प्र‍क्र‍ि‍या के तहत पाकिस्‍तान ने विंग कमांडर को वापस सौंपा. अब हम उनके मेडिकल चैकअप के बाद ही कुछ कह सकेंगे. वहीं वायु सेना के उपप्रमुख एयर वाइस मार्शल आर जी के कपूर ने संवाददाताओं से कहा कि पायलट की विस्तृत मेडिकल जांच कराई जाएगी क्योंकि करीब तीन दिन तक पाकिस्तान की हिरासत में रहने के दौरान वह काफी तनाव से गुजरे हैं. एयर वाइस मार्शल ने मीडिया के किसी प्रश्न का जवाब नहीं दिया.

वहीं अटारी बॉर्डर आने के बाद विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान अमृतसर से दिल्‍ली के लिए रवाना हुए. यहां मेडिकल चेकअप किये जाने के बाद रात 12 बजे वह विशेष विमान से  दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से उन्‍हें आरआर अस्‍पताल के लिए रवाना कर दिया गया. चार दिन तक वह अस्‍पताल में ही रहेंगे. इस दौरान डॉक्‍टरों की एक टीम उनकी बारीकी से न‍िगरानी करेगी.

वाघा बॉर्डर पर पहुंचने के बाद विंग कमांडर अभ‍िनंदन का पहला र‍िएक्‍शन था, घर लौटकर खुश हूं. हालांकि अभी उन्‍हें लंबी मेड‍िकल जांच प्रक्र‍िया से गुजरना होगा. इस दौरान डॉक्‍टर उन पर न‍िगाह रखेंगे. इसके बाद ही वह घर लौट सकेंगे. इसके बाद ही वायुसेना की ओर से कोई आध‍िकार‍िक बयान सामने आएगा. अभी पाकिस्‍तान एक वीड‍ियो चला रहा है. ज‍िसे एड‍िटेड बताया जा रहा है

इससे पहले अभिनंदन की स्वदेश वापसी पर पूरे देश की निगाहें वाघा बॉर्डर पर लगी हुई थीं. पहले यह खबर आ रही थी कि विंग कमांडर अभिनंदन को दोपहर बाद रिहा किया जायेगा, लेकिन दिन ढलने और रात आने के साथ लोगों का इंतजार बढ़ता गया . अभिनंदन को बुधवार को पाकिस्तान ने पकड़ लिया था. रात ढलने के साथ लोग सांसें थाम कर पायलट अभिनंदन की एक झलक का इंतजार करते रहे लेकिन ऐसा समय के साथ उनकी प्रतीक्षा बढ़ती गयी. रात 9 बजे ये इंतजार खत्‍म हुआ.

गौरतलब है कि भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तानी सीमा में जैश ए मोहम्मद के ठिकानों को निशाना बनाया. उसके बाद पाकिस्तानी वायु सेना की ओर से भारत की वायु सीमा का उल्लंघन किया गया और इस दौरान हुए हवाई संघर्ष में पाकिस्तान का एक एफ..16 विमान गिरा दिया गया एवं भारत का मिग 21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया . इस संघर्ष के परिणामस्वरूप विंग कमांडर अभिनंदन का पैराशूट सीमा पर बढ़ गया और उन्हें पाकिस्तान ने पकड़ लिया .

इसके बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी संसद में कहा था कि वह शांति के संदेश के तौर पर भारतीय पायलट को रिहा कर रहे हैं. विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान द्वारा पकड़े जाने का मुद्दा दोनों देशों के बीच तनाव का केंद्र बिन्दु बना हुआ है.  देशभर में अलग अलग स्थानों पर देशभक्ति का रंग सहज ही देखा जा सकता है. अहमदाबाद में गरबा के दृश्य देखे गए तो बेंगलूरू में लोग नृत्य करते मिले. पुरी में बालू की कलाकृतियां तैयार की जा रही थी, वहीं अलग अलग स्थानों पर यज्ञ भी आयोजित किये गए. अटारी बाघा बोर्डर के पास चेकपोस्ट पर सुबह से ही लोग तिरंगा लिये जमा थे . उनमें से अनेक अपना चेहरा तिरंगे के रंग से रंगे थे और विंग कमांडर अभिनंदन की सुरक्षित वापसी के समर्थन में नारे भी लगा रहे थे.

एक समय अटारी के पास कारों का काफिला देखकर लोग काफी उत्साहित हो गये थे . उनके मन में यह उत्सुकता थी कि उनमें से एक कार में अभिनंदन है और क्या वे मीडिया को संबोधित करेंगे . लेकिन कोई वास्तविक उत्तर नहीं मिल रहा था . देर शाम तक यह पूरी तरह से साफ नहीं हो रहा था कि उन्हें किस प्रकार से सौंपा जायेगा .

इस बीच भारत ने वाघा-अटारी सीमा पर बिटींग द रिट्रीट समारोह को आज स्थगित कर दिया क्योंकि अनुमानित 20 हजार लोग वहां एकत्र हो गए थे. अंधेरा बढने के साथ अटारी में लोगों की संख्या कम हुई लेकिन पत्रकार वहां डटे रहे . अभिनंदन की स्वदेश वापसी को लेकर प्रतीक्षा काफी लम्बी होता जा रही है.

  • वाघा बॉर्डर तक अभिनंदन के साथ आई कौन थी महिला

गिरफ्तारी के 60 घंटे बाद रात 9:23 बजे पाकिस्तानी अधिकारियों ने अमृतसर के अटारी बार्डर पर अभिनंदन को भारत को सौंप दिया। इस दौरान उनके साथ एक महिला भी थीं। लोग जानना चाह रहे हैं आखिर यह महिला कौन हैं। लोग मान रहे हैं कि यह उनकी पत्नी या परिवार की कोई सदस्य हैं। लेकिन ऐसा नहीं है बल्कि वह पाकिस्तान के विदेश कार्यालय में निदेशक डॉ फरिहा बुगती हैं। डॉक्टर बुगती एक एफएसपी (भारत के आईएफएस के बराबर) अधिकारी हैं और अपने विदेश कार्यालय (भारत के विदेश मंत्रालय के समकक्ष) पर भारत के मामलों को संभालने की प्रभारी हैं। गौरतलब हो कि वह पाकिस्तान जेल में बंद कुलभूषण जाधव के मामले को संभालने वाले मुख्य पाक अधिकारियों में से एक हैं। जाधव पर भारतीय जासूस होने का आरोप लगाया गया है। वह पिछले साल इस्लामाबाद में जाधव, उनकी मां और पत्नी के बीच मुलाकात के दौरान भी मौजूद थीं।

  • पाकिस्तान ने भारतीय विंग कमांडर अभिनन्दन का जारी किया वीडियो
बता दें कि पायलट अभिनंदन वर्तमान शुक्रवार को वाघा बॉर्डर पर भारत को सौंपे जाने में कई घंटों की देरी जानबूझकर  की गयी। पाकिस्तानी अधिकारियों की ओर से इस देरी का कारण बार-बार मेडिकल जांच बताया जा रहा था। हालांकि, इसकी असल वजह अभिनंदन की भारत वापसी से कुछ समय पहले ही सामने आ गई जब पाकिस्तान ने भारतीय विंग कमांडर का एक वीडियो जारी किया।
 
सूत्रों के मुताबिक वर्तमान को भारत के हवाले करने में पाकिस्तान की ओर से देरी इसीलिए हुई क्योंकि पाकिस्तानी अधिकारी उनसे कैमरे पर बयान दर्ज करवा रहे थे। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें दबाव में कैमरे के सामने बयान देने को कहा गया या नहीं। लेकिन इस वीडियो में दो दर्जन ऐसे कट हैं जो यह संकेत दे रहे हैं कि इसे परोक्ष रूप से पाकिस्तानी रुख के अनुरूप करने के लिए इसमें बहुत काट-छांट की गई।पाकिस्तान सरकार ने स्थानीय समयानुसार रात साढ़े आठ बजे अभिनंदन का वीडियो संदेश स्थानीय मीडिया में जारी किया। इस वीडियो में अभिनंदन बता रहे हैं कि उन्हें किस तरह पकड़ा गया और पाकिस्तानी सेना ने उनके साथ किस तरह व्यवहार किया। वीडियो में अभिनंदन कहते नजर आ रहे हैं कि वह ‘निशाना खोजने के लिए’ पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में घुसे लेकिन उनके विमान को मार गिराया गया।उन्होंने कहा, ‘जब मैं निशाने की खोज में था तो आपकी (पाकिस्तानी) वायुसेना ने मेरा विमान मार गिराया। मुझे विमान से कूदना पड़ा क्योंकि विमान को बहुत नुकसान हुआ था। जैसे ही मैं बाहर कूदा और जब मेरा पैराशूट खुला, मैं नीचे आकर गिरा, मेरा पास एक पिस्तौल थी।’ अभिनंदन ने कहा, ‘वहां कई लोग थे। मेरे पास बचने का एक ही रास्ता था, मैंने अपनी पिस्तौल नीचे गिराकर भागने का प्रयास किया।’ 

उन्होंने कहा, ‘लोगों ने मेरा पीछा किया, वे बहुत उत्तेजित थे। तभी वहां, पाकिस्तानी सेना के दो अधिकारी आ गए और मुझे बचा लिया। पाकिस्तानी सेना के कैप्टन ने मुझे लोगों से बचाया और मुझे कोई चोट नहीं आने दी। वे मुझे अपनी यूनिट में ले गए जहां मुझे प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर मुझे आगे की मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया तथा मेरा और उपचार हुआ।’

 

Related Articles

Back to top button
Translate »