चार साल की मासूम की हत्या से पहले दुष्कर्म की पुष्टि
ऋषिकेश : श्यामपुर पुलिस चौकी के समीप दो मासूम बहनों की हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ। चिकित्सकों के पैनल से किए गए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चार साल की मासूम से दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। आरोपी को हत्या वाले दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था।
एएसपी निहारिका भट्ट ने बताया कि हत्यारोपी गुरुद्वारे के सेवादार सरदार परवान सिंह पुत्र छोटे सिंह देवासी गुमानीवाला श्यामपुर को गिरफ्तार किया जा चुका है। न्यायालय ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया था।
बीती शुक्रवार को राजकीय चिकित्सालय के दो चिकित्सकों के पैनल ने दोनों मासूम बहनों के शव का पोस्टमार्टम किया। रिपोर्ट के मुताबिक चार वर्ष की छोटी बच्ची के साथ दुराचार की पुष्टि हुई है। अब संबंधित मुक़दमे में दुराचार व पोस्को की धारा भी जोड़ दी गई है।
गौरतलब है कि 15 जून को श्यामपुर पुलिस चौकी से चंद कदम दूरी पर गुरुद्वारे के एक सेवादार ने दिनदहाड़े दो मासूम बहनों की गला घोंटकर हत्या कर दी थी।
वारदात के वक्त बच्चियों की मां रोज की तरह काम पर गई हुई थी। ताई के घर से दोपहर भाई कमरे पर लौटा तो घटना का पता चला। हत्यारा कमरे पर बाहर से कुंडी चढ़ा कर फरार हुआ था।