UDHAM SINGH NAGAR

उधमसिंहनगर जिले में बड़े स्तर पर हो रहा घरेलू गैस का व्यवसायिक प्रयोग

वर्ष 2016 में 4139 व्यवसायिक कनैक्शन धारकों ने प्रयोग किये मात्र डेढ़ लाख सिलेंडर

काशीपुर । उधमसिंहनगर जिले में बड़े स्तर पर घरेलू गैस का व्यवसायिक प्रयोग हो रहा है। सूचना अधिकार के अन्तर्गत जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय द्वारा सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन एडवोकेट को उपलब्ध करायी गयी सूचना से यह खुलासा हुआ है। सूचना के अनुसार जनवरी 2016 से दिसम्बर 2016 तक की पूरे साल की अवधि में जिले में कुल 4139 व्यवसायिक कनैक्शन धारकों ने कुल 1 लाख 51 हजार 503 सिलैंडर ही खरीदे है। विभिन्न गैस एजेन्सियों का विभिन्न माहो का सिलैंडर औसत प्रति उपभोक्ता 1 सिलैंडर भी नहीं है।

सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन एडवोकेट ने जिला पूर्ति अधिकारी उधमसिंह नगर कार्यालय से घरेलू तथा व्यवसायिक गैस सिलैंडरों के वितरण सम्बन्धी सूचना मांगी थी, जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना मेंं उधमसिंह नगर जिले के सिलैंडर वितरण विवरणों की फोटो प्रतियां उपलब्ध करायी है जिससे चौंकाने वाले आंकड़े प्रकाश में आये है। श्री नदीम को उपलब्ध करायी गयी सूचना के अनुसार दिसम्बर 2016 के अन्त में उधमसिंह नगर में 28 गैस एजेन्सियों के अन्तर्गत कुल 4139 व्यवसायिक गैस कनैक्शन है जिसमें सर्वाधिक 991 कनैक्शन इंडेन रूद्रपुर के है, दूसरे स्थान पर 489 व्यवसायिक गैस कनैक्शन वाली नेहा गैस एजेन्सी काशीपुर, तीसरे स्थान पर 400 गैस कनैक्शन वाली इंडेन काशीपुर है। जिले में सबसे कम व्यवसायिक गैस कनैक्शन मात्र 3 श्री सांई इंडेन गैस एजेन्सी काशीपुर के है।

जिले में 4 गैस एजेन्सियों पर व्यवसायिक कनैक्शन 10 से भी कम है। इसमें श्री सांई के अतिरिक्त लक्ष्मी भारत गैस महुआखेड़ा (8) राजरीला इंडेन किच्छा (7) राधा इंडेन ग्रामीण वितरक जवाहर नगर (9) शामिल है। जिले में आधे से अधिक गैस एजेन्सियों पर व्यवसायिक कनैक्शनों की संख्या 100 से भी कम है। इसमें 10 से कम कनैक्शन वाली 4 गैस एजेन्सियों के अतिरिक्त 49 कनैक्शन वाली इंडेन जसपुर, 28 कनैशनों वाली निर्भया इंडेन काशीपुर, 67 कनैक्शनों वाली इंडेन पन्तनगर, 11 कनैक्शनों वाली मां दुर्गा इंडेन रूद्रपुर, 98 कनैक्शनों वाली चन्द्रा भारत रूद्रपुर, 54 कनैक्शनों वाली इंडेन किच्छा, 60 कनैक्शनों वाली अजय किच्छा, 10 कनैक्शन वाली शिवा एचपीसी ग्रामीण वितरक, बरा 94 कनैक्शनों वाली हिवा भारत गैस ग्रामीण किच्छा, 29 कनैक्शनों वाली त्रिपाठी भारत गैस ग्रामीण सितारगंज, 90 कनैक्शनों वाली व्यानधूरा सितारगंज, 56 कनैक्शनों वाली इंडेन खटीमा,54 कनैक्शनों वाली उत्तरांचल गैस खटीमा शामिल है। सौ या अधिक व्यवसायिक कनैक्शनों वाली जिले में मात्र 11 गैस ऐजन्सियां ही है जिसमें सर्वाधिक गैस कनैक्शनों वाली तीन एजेन्सियों के अतिरिक्त महाराजा जसपुर (179) इंडेन बाजपुर (285) इंडेन गदरपुर (177) आर.के.देवी भारत गैस दिनेशपुर (121) बोरा गैस रूद्रपुर (230) पूजा भूरारानी रूद्रपुर (194) इंडेन सितारगंज (238) उत्तरांचल गैस खटीमा (108) शामिल है।

जनवरी से दिसम्बर 2016 तक इन गैस एजेन्सियों ने केवल 1,51,503 व्यवसायिक गैस सिलैंडर वितरित किये है। इसमें होली तथा दीपावली तथा सहालग के सीजन में बिक्री किये गये व्यवसायिक गैस सिलैंडर भी शामिल है। इन आंकड़ों से यह भी स्पष्ट है कि बड़ी संख्या में व्यवसायिक गैस ंउपभोक्ता एक माह में एक सिलैंडर भी नहीं खरीद रहे है। पूरे जिले में विभिन्न व्यवसायिक गैस कनैक्शन धारक औसतन एक सिलैंडर प्रतिमाह भी नहीं खरीद रहे है। यह गैस एजेन्सी के प्रति कनैक्शन व्यवसायिक सिलैंडर वितरण औसत से भी प्रमाणित है। विभिन्न गैस ऐजेन्सियों का प्रति कनैक्शन सिलैंडर वितरण वार्षिक 12 से भी कम है। इसका सीधा मतलब है कि कनैक्शन धारू ने प्रति माह औसतम एक व्यवसायिक सिलैंडर भी नहीं खरीदा है। जिन गैस एजेन्सियों का वार्षिक औसत प्रति कनैक्शन 12 से कम है उसमें 8 औसत वाली इंडेन काशीपुर, 3 औसत वाली आर.के.देवी भारत गैस दिनेशपुर, 9 वाली इंडेन रूद्रपुर, 8 वाली मां दुर्गा इंडेन रूद्रपुर, 11वाली बोरा गैस रूद्रपुर शामिल है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »