UTTARAKHANDUttarakhand
AIIMS के अध्यक्ष ने ऋषिकेश AIIMS में की कई विश्वस्तरीय सुविधाओं का लोकार्पण


ऋषिकेश : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में आयोजित समारोह में संस्थान के अध्यक्ष प्रोफेसर समीरन नंदी ने विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं का विधिवत शुभारंभ किया। जिनमें एक अतिरिक्त रेडियो थैरेपी लीला मशीन, कैप्सून एंडोस्कोपी सर्विस, डिजिटल पोर्टेबल एक्स-रे, ऑटो वॉक समेत कई सुविधाएं शामिल हैं। एम्स में निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत की देखरेख में आयोजित समारोह में संस्थान के अध्यक्ष प्रो. समीरन नंदी ने मरीजों से जुड़ी विभिन्न योजनाओं व सुविधाओं का विधिवत लोकार्पण किया।
निदेशक एम्स प्रो. रवि कांत ने कहा कि मेडिकल क्षेत्र में अनुसंधान व चिकित्सा पद्धतियों को विकसित करते हुए लोगों को वर्ल्ड क्लास स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराना एम्स का पहला उद्देश्य है, इस दिशा में सततरूप से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने आह्वान किया कि सभी चिकित्सकों को स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में आने वाली सभी प्रकार की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा।
इस अवसर पर मरीजों की सुविधा के लिए ऑटो वॉक, कैप्सूल एंडोस्कोपी सर्विस, फैकल्टी वर्किंग स्टेशन, डिजिटल पोर्टेबल एक्स-रे, हाई टेंप्रेचर स्टीम, डाईसिनफैक्शन सिस्टम, जनऔषधि केंद्र का अतिरिक्त काउंटर, एचएलडी जेनरेटर सिस्टम, लौंड्री, लॉन टेनिस कोर्ट, रेडिएशन विभाग में लो एनर्जी लिनियर एसिलीरेटर( लीला मशीन), रोबोटिक नेविगेशन सिस्टम, ट्रॉमा सेंटर में नया ऑपरेशन थियेटर, रेडियो फिक्वेंसी एबलेशन सिस्टम, स्टूडेंट काउंसलिंग सेंटर, डिजिटल फ्लेट पैनल फ्ल्यूरोस्कोपी कम रेडियोग्राफी सिस्टम, 2250 केवी जेनरेटर आदि का लोकार्पण किया गया।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.