ENTERTAINMENT

पापा का पप्पू एक लड़की को परेशान के लिए खर्च कर रहे हैं जनता के पैसे : कंगना

कंगना से कानूनी लड़ाई लड़ने में 82 लाख रुपये खर्च कर चुकी है बीएमसी

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के ऑफिस में तोड़फोड़ के मामले में बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने केस लड़ने के लिए वकील को कानूनी फीस के तौर पर अब तक 82 लाख रुपये खर्च कर दिए। एक्ट्रेस कंगना रनौत ने उनके ऑफिस में तोड़फोड़ के मामले में कानूनी फीस पर भारी-भरकम रकम खर्च करने को लेकर बीएमसी और उद्धव की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा।
बीएमसी की तरफ से सीनियर वकील की फीस पर खर्च किए गए 82 लाख रुपये की खबर पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए कहा, “पापा का पप्पू एक लड़की को परेशान के लिए जनता के पैसे खर्च कर रहे हैं, यह आज का महाराष्ट्र यहां पर खड़ा है। बहुत दुर्भाग्यपूर्ण।”
9 सितंबर को बीएमसी ने मुंबई के बांद्रा स्थित कंगना के ऑफिस में अवैध निर्माण बताकर उसमें आंशिक तौर पर तोड़फोड़ की थी। इसके बाद कंगना ने बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख करते हुए कहा था उन्हें तोड़फोड़ को लेकर दिए गए नोटिस पर जवाब देने के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया गया।
कोर्ट ने भी बीएमसी के फैसले को जल्दबाजी में और गलत इरादे से की गई कार्रवाई बताया। रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई नगर निकाय ने कंगना के खिलाफ कानूनी लड़ाई में काफी पैसे खर्च करने पड़े हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 22 सितंबर तक नगर निकाय ने इस केस में साढे 22 लाख रुपये खर्च किए और उसके बाद 7 अक्टूबर तक 60 लाख खर्च किए। यानी, कुल मिलाकर केस पर 82 लाख 50 हजार रुपये खर्च हुए हैं।
गौरतलब है कि बांद्रा के पाली हिल में घर और उसके अंदर बने मणिकर्णिका फिल्म प्रोडक्शन हाउस को 9 सितंबर को बीएमसी ने विवादित परिस्थितियों में ढहा दिया। उस वक्त कंगना मनाली से मुंबई के लिए चली थी। यह सारी कार्रवाई सुशांत सिंह राजपूत केस और बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार के साथ कंगना की जुबानी जंग के बीच हुई। 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »