UTTARAKHAND

CM धामी ने प्रदेश में बहनों को दिया रक्षाबंधन का तोहफा..

उत्तराखंड में रक्षाबंधन के दिन सभी महिलाएं रोडवेज बसों में निशुल्क सफर कर सकेंगी. उत्तराखंड शासन ने इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया. आदेश के अनुसार महिलाएं रक्षाबंधन के दिन प्रदेश में कहीं भी निशुल्क यात्रा कर सकती हैं. किसी भी महिला से रोडवेज बस में सफर के दौरान कोई किराया नहीं लिया जाएगा. महिलाओं की मुफ़्त यात्रा का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी. वहीं बता दें कि उत्तराखंड सरकार पिछले कुछ वर्षों से ये सुविधा महिलाओं को दे रही है.

उपर्युक्त विषयक प्रकरण में सम्यक विचारोपरान्त शासन स्तर पर गत वर्ष की भांति वर्ष 2022 में रक्षाबन्धन के दिन प्रदेश की महिलाओं को प्रदेश के अन्दर उत्तराखण्ड परिवहन निगम द्वारा संचालित बसों के किराये में शत-प्रतिशत की छूट प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है।

2.अतः इस सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि रक्षाबन्धन के दिन प्रदेश की

महिलाओं को प्रदेश के अन्दर उत्तराखण्ड परिवहन निगम द्वारा संचालित बसों के किराये में

शत-प्रतिशत की छूट प्रदान कर निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान करने का कष्ट करें। उक्त सुविधा के फलस्वरूप आने वाले व्ययभार की प्रतिपूर्ति शासन द्वारा की जायेगी।

  1. कृपया तद्नुसार तत्काल अग्रेत्तर कार्यवाही सुनिश्चित करने का कष्ट करें।

भवदीय,

(अरविन्द सिंह ह्याँकी)

सचिव

Related Articles

Back to top button
Translate »