वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप कुंवर के निर्देश के बाद जनपद शहर क्षेत्र में संचालित स्पा सेंटर में पुलिस ने छापा मारा। अनियमितताएं की शिकायतें मिलने पर थानाध्यक्ष थाना वसंत विहार विनोद सिंह राणा के नेतृत्व में गठित दो टीम ने 9 स्पा सेंटर में आकस्मिक चेकिंग की गई आकस्मिक चेकिंग के दौरान स्पा सेंटर में कई कमियां पाई गई:
(1)काम करने वाले कर्मियों का सत्यापन नहीं कराया गया है (2)स्पा सेंटर में उपस्थित ग्राहक की प्रोपर आईडी नहीं ली गई (3)ग्राहक के आने जाने वाले रजिस्टर भी अपडेट नहीं हैअनियमितताएं पाए जाने पर 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत 04 चालान एवं 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत 24 संयोजन पर 12,000/ रूपए धनराशि वसूली गयी।