मुख्यमंत्री ने लोगों से आह्वान किया कि वे शिक्षा के क्षेत्र में निवेश करें और राज्य में विद्यालय खोंलें
उत्तराखण्ड माध्यमिक शिक्षक संघ के त्रयोदश प्रांतीय सम्मलेन में मुख्यमंत्री
दिसंबर तक सभी विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति कर दी जाएगीः सीएम
रूद्रप्रयाग । सूबे के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जिला मुख्यालय के गुलाबराय मैदान में आयोजित उत्तराखण्ड माध्यमिक शिक्षक संघ के त्रयोदश प्रांतीय सम्मलेन शैक्षिक उन्नयन विचार गोष्ठी का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होने उपस्थित शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण होता है। शिक्षा एक ऐसा क्षेत्र हैं जो किसी भी परिवर्तन के अनुरूप स्वयं को परिवर्तित करने की क्षमता रखता है। उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षा को और अधिक बेहतर और गुणवत्तापरक बनाने के लिए शिक्षकों की अहम भूमिका की जरूरत है। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि दिसम्बर 2016 तक राज्य के सभी वि़द्यालयों में अस्सी से नब्बे फीसदी शिक्षकों की नियुक्ति कर दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि शिक्षा सामाजिक विकास का महत्वपूर्ण पहलू है। गुणवत्तापरक तथा समावेशीय शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा अनेक कदम उठाए गए है, जिसके बदौलत आज शिक्षा में गुणात्मक सुधार आया है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की सभी समस्याओं के समाधान हेतु इण्टरमीडिएट स्टेट परिषद का गठन किया जाएगा। इस परिषद में अधिकारी व शिक्षकों को सम्मिलित किया जाएगा। परिषद का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों की समस्याओं को आपसी विचार विमर्श से निस्तारित करना होगा। उन्होंने प्रदेश के सक्षम लोगों से आह्वान किया कि वे शिक्षा के क्षेत्र में निवेश करें और विद्यालय खोंलें। इसमें सरकार भी आर्थिक सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में सरकार राज्य में शिक्षा के उन्नयन के लिए प्रयासरत है और अधिक से अधिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी के साथ ही तमाम असुविधाओं को दूर किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने राज्य के विकास के लिए शिक्षा, कृषि, हस्तशिल्प तथा पर्यटन की संवृद्वि पर जोर देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने राज्य में कृषि, हस्तशिल्प और पर्यटन विकास के लिए प्राथमिकता से कार्य किया है। कहा कि केदारनाथ धाम में जिस तरह से आपदा के बाद यात्रा पटरी से उतर गई थी, पुनरू यात्रा को सुव्यस्थित कर सरकार ने तीर्थाटन के क्षेत्र में एतिहासिक सफलता हासिल की है। इसके साथ ही ग्रामीणों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए दूध, मंडुवा के साथ ही पेड लगााने पर भी बोनस की सुविधा प्रदान की है। इस अवसर पर मुख्यमन्त्री द्वारा मुख्यमन्त्री महिला स्वयं सहायता समूह सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत 28 समूह सहायता समूह को सीड कैपिटल के रूप में 5-5 हजार तथा सामुदायिक निवेश निधि के अंतर्गत चार समूह को सामुदायिक निवेश के रूप में 20-20 हजार रूपये के चैक वितरित किये गये।
कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षक संध के जिला अध्यक्ष सुखदेव सिह रावत, जिला कोषाध्यक्ष शिशुपाल सिह, जिला मन्त्री रविन्द्र जग्गी, जिला अधिकारी डॉ0 राघव लंगर, पुलिस उपाधीक्षक पी0 एन0 मीणा, सी0डी0 ओ0 डी0 आर0 जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी सुभाष कुमार भट्ट, जिला शिक्षा अधिकारी विद्या शंकर, ब्लॉक प्रमुख जगमोहन सिह रौथाण सहित शिक्षकगण उपस्थित रहे।