भाजपा नेता जवाब दें कि राष्ट्रपति शासन किसने और क्यों थोपा
राज्य में संविधान के संघीय व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे हैं केंद्रीय मंत्री
देहरादून । मुख्यमंत्री हरीश रावत के प्रवक्ता व मीडिया सलाहकार सुरेन्द्र कुमार ने बीते दिन जोशीमठ की जनसभा में केंद्रीय मंत्री उमा भारती के उस बयान कि काली कमाई से चलने वाली उत्तराखंड सरकार को उखाड़ फेंकने की बात पर उन्होंने कहा भाजपा को प्रदेश की जनता को जवाब देना चाहिए कि आखिर उसने उत्तराखंड राज्य पर क्यों राष्ट्रपति शासन थोपा और किस पार्टी के विधायक भाजपा द्वारा खरीदे गए और कैसे ख़रीदे गए। उन्होंने कहा यह सबको पता है कि प्रदेश का विकास किसने दो महीने से ज्यादा तक प्रभावित किया । उन्होंने कहा यदि भाजपा के विधायक कांग्रेस में गए होते तो भाजपा नेताओं के आरोपों को सही माना जाता लेकिन यहाँ तो कांग्रेस के विधायकों को भाजपा ने ख़रीदा यह प्रदेश की जनता ने अपनी आँखों से देखा है । उन्होंने कहा आधा दर्जन से अधिक केंद्रीय मंत्रियों द्वारा राज्य में धावा बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्रीय मंत्री लगातार राज्य में आकर संविधान के संघीय व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे हैं। यहां तक कि जिन केन्द्र सरकार की योजनाओं की बात यहां लागू करने की बात यहां कर रहे हैं , उसमें भी राज्य सरकार की भागीदारी को लगातार नकार कर सामान्य शिष्टाचार भी भूल गये हैं।
उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री पहले राज्य सरकार को धमकाते रहे है, अब जनता पर भी हमला बोल दिया गया है। उन्होंने कहा कि मंत्री अब सीधे-सीधे कहने लगे हैं कि भाजपा की सरकार बनाओ और बजट लेकर जाओ। हमारा यह आरोप अब साबित हो रहा है, कि केन्द्र सरकार ने लगातार राज्य के आर्थिक हितों की उपेक्षा की है। पहले राज्य सरकार को बर्खास्त करने में असफल होने में अब केन्द्रीय मंत्री लगातार धावा बोल कर जनता का गुमराह कर रहे हैं।
उन्होंने केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान पर भी आरोप लगाया कि एक ओर तो उज्जवला गैस योजना में राज्य को कोटा ही मात्र 3,000 है, और मंत्री जी एक कस्बे में ही 26,000 गैस कनेक्शन बांटने का दावा करते हुए में 63 हजार गैस कनेक्शन बांटने की बात कर जनता को गुमराह कर रहे है। उन्होंने केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री से राज्य के स्पोट्र्स स्टेडियम के लिए रूके हुए 50 करोड़ रूपये दिलाने के साथ-साथ देहरादून स्थित ओ.एन.जी.सी. गेस्ट हाउस में पिछले 6 माह से हुए अवैध कब्जे को हटाने की मांग भी की है।
उन्होंने यह भी कहा कि जनता भूली नही है कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने टीम इंडिया बनाने की बात कही थी, परन्तु जो आचरण केन्द्रीय मंत्रियों का है वह संविधान की संघीय व्यवस्था व टीम इंडिया की अवधारणा के विपरीत हो रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार राज्य के विकास को अवरूद्ध कर राष्ट्रीय विकास की बात करना बेमानी है। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री उमा भारती, स्वास्थ्य मंत्री जे.पी.नड्डा, कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह सहित आधा दर्जन केन्द्रीय मंत्री लगातार राज्य में आकर संविधान की भावना का निरन्तर अपमान कर रहे हैं। बिना राज्य सरकार की भागीदारी के केन्द्रीय योजनाओं का शिलान्यास करना इस बात का स्पष्ट उदाहरण है।