RUDRAPRAYAG

रुद्रप्रयाग से केदारनाथ तक भारतीय सेना की छह टीमें चला रही स्वच्छता अभियान

  • -23 को सेना केदारनाथ धाम में चलायेगी महास्वच्छता अभियान
  • -स्वच्छता सबके लिये जरूरीः कर्नल ठाकुर

रुद्रप्रयाग । इन दिनों भारतीय सेना के जवान रुद्रप्रयाग जिले में स्वच्छ भारत मिशन अभियान को साकार बनाने में लगे हुये हैं। सेना की छह टीमें जिले के विभिन्न स्थानों पर सफाई अभियान चला रही है। सेना का मुख्य उददेश्य बाबा केदारनाथ धाम को साफ-सुथरा बनाना है। केदारनाथ, पैदल पड़ाव और गौकुंड में सेना के जवान सफाई अभियान में जुटे हुये हैं। इसके साथ ही स्थानीय लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे हैं।

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को साकार बनाने में भारतीय सेना भी अपना पूर्ण सहयोग दे रही है। रुद्रप्रयाग में तैनात जैक्लाई रेजीमेंट ने भी प्रशासन के साथ मिलकर स्वच्छता की दिशा में एक नई पहल शुरू की है। सेना ने रुद्रप्रयाग से लेकर केदारनाथ धाम तक सफाई अभियान छेड़ा हुआ है। रुद्रप्रयाग से केदारनाथ के बीच सेना की छह टीमे इन दिनों स्वच्छता अभियान छेड़े हुये हैं। आम जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिये सेना ने एक नई पहल शुरू की है। सेना के प्रागंण में स्थानीय जनता को स्वच्छता पर बनाई गई हिंदी फिल्म टोलेट एक प्रेम कथा भी दिखाई।

जैक्लाई रेजीमेंट के कमांडिंग आफीसर कर्नल अजय ठाकुर ने बताया कि स्वच्छ भारत मिषन अभियान को साकार बनाने में सेना भी अपना पूर्ण योगदान दे रही है। केदारनाथ यात्रा के सोनप्रयाग, गौकुंड, लिनचौली, भीमबली और केदारनाथ धाम में सेना की छह टीमें सफाई अभियान चला रही हैं। सेना के जवान केदारनाथ के स्थानीय लोगों के साथ ही देश-विदेश से पहुंचने वाले यात्रियों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि 22 सितम्बर को एक ओर टीम केदारनाथ जायेगी, जिसके बाद 23 सितम्बर को केदारनाथ धाम में वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि केदारनाथ धाम एक पवित्र स्थल है। यहां हरेक वर्ष लाखों यात्री पहुंचते हैं। ऐसे में यहां की पवित्रता बनाये रखने के लिये स्वच्छता जरू है। कर्नल अजय ठाकुर ने बताया कि स्वच्छता सभी के लिये जरूरी  है। आज पूरे देश में स्वच्छता अभियान जोरों से चल रहा है। सभी को स्वच्छता अभियान में अपनी भागीदा निभानी चाहिये।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »