देहरादून : उत्तराखंड के कथित दबंग विधायक को मिली केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) सुरक्षा के बाद अब एक चैनल के कथित संपादक की सुरक्षा वापस ले ली गयी है।
केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने बीते दिन देशभर के कुछ चुनिंदा लोगों को मिली सुरक्षा का आकलन किया जिसके बाद केंद्र ने ”वाई ” श्रेणी सुरक्षा प्राप्त 11 लोगों की सुरक्षा जहां वापस ले ली है वहीँ ”एक्स ” श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त
चार अन्य की भी वापस ले ली है। इस सूचि में उत्तराखंड से ”वाई” श्रेणी सुरक्षा प्राप्त एक चैनल के एडिटर इन चीफ उमेश कुमार की सुरक्षा भी वापस ले ली गयी है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नेताओं को मिली सुरक्षा की समीक्षा की है। जिसके तहत मंत्रालय ने कुछ नेताओं की सुरक्षा को वापस लेने का आदेश जारी किया है। इसके तहत अब आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव, बिहार के सारण से भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी की सुरक्षा हटा ली गई है।
वहीं बिहार के जमुई से लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद चिराग पासवान की सुरक्षा में लगे सीआरपीएफ जवानों को वापस बुला लिया गया है। चिराग की सुरक्षा श्रेणी में कटौती करते हुए अब उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। इसके अलावा, बहुजन समाज पार्टी के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्र का नाम केंद्रीय सुरक्षा सूची से हटा लिया गया है। अब उन्हें सिर्फ यूपी में जेड श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी। पहले उन्हें दिल्ली पुलिस और यूपी में सीआरपीएफ की सुरक्षा प्राप्त थी।