Uttarakhand

मंत्रियों को सौंपा गया जिलों का प्रभार

देहरादून । राज्य के सभी जिलों में सरकारी योजनाओं के अनुश्रवण और विकास कार्यों को रफ्तार देने के लिए प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति की गई है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति का आदेश जारी किया गया। चार काबीना मंत्रियों को दो-दो जिलों का प्रभारी बनाया गया है, जबकि तीन काबीना मंत्रियों और दो राज्य मंत्रियों को एक-एक जिले का प्रभार सौंपा गया है। सरकार के इस कदम से अब जिलों में जिला नियोजन समितियों के गठन का रास्ता भी साफ हो जाएगा।

राज्य में विकास कार्यों की गति में बाधा न पड़े, इसे देखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंत्रियों को जिलों का प्रभार भी सौंप दिया है। मुख्यमंत्री के इस कदम से जिलों में राज्य सरकार की योजनाओं के अनुश्रवण एवं आम जन तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सकेगा। इसके साथ ही जिलों में जिला नियोजन समितियों के गठन भी अब हो सकेगा। समितियों की बैठक में ही जिलों के विकास से संबंधित प्रस्तावों पर मुहर लगती है।

सतपाल महाराज को चमोली व हरिद्वार, प्रकाश पंत को ऊधमसिंहनगर व बागेश्वर, मदन कौशिक देहरादून व उत्तरकाशी, यशपाल आर्य को पौड़ी व रुद्रप्रयाग, डॉ. हरक सिंह रावत को नैनीताल, सुबोध उनियाल को पिथौरागढ़, अरविंद पांडेय को टिहरी, डॉ. धन सिंह रावत को अल्मोड़ा और रेखा आर्य चंपावत जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। ं

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »