CAPITAL

मंत्रिमंडल की बैठक में इन छह विषयों पर हुआ निर्णय

गन्ने के समर्थन मूल्य 327 अगेती और 317 पछेती प्रजाति के प्रति कुन्तल की दर स्वीकृत 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में इस वर्ष की पहली कैबिनेट की बैठक में गन्ने की दरें घोषित की गयी जबकि राजकीय महाविद्यालय में रिक्त पदों पर अभ्यर्थियो का कुछ शर्तों के साथ होगा चयन को हरी झंडी दी गयी यह निर्णय लोकसेवा आयोग से चयन में विलंब होने के चलते लिया गया है। वहीँ केदारनाथ में चल रहे निर्माण कार्यों पर फैसला लिया गया है। इसके तहत पहले सी एस आर के फ़ंड से किया जाता था निर्माण कार्य अब राज्य सरकार भी कराएगी।

बुधवार उत्तराखंड राज्य की प्रथम ई कैबिनेट की जानकारी शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने देते हुए बताया कि बुधवार को राज्य की पहली ई -कैबिनेट में कुल छह  प्रस्ताव स्वीकृत किये गए।

1 विधान सत्र के समापन को स्वीकृति।
2 डेयरी विकास की गंगा गाय डेयरी योजना में सहकारी समिति के सदस्यों को अनुदान लाभ दिया जाएगा। महिला सदस्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।
3 महाविद्यालय में रिक्त पदों पर गेस्ट फेकेलिटी के रूप प्राचार्य को 11 माह के लिये अध्यापकों को नियुक्त करने का अधिकार दिया गया।
4 केदारपुरी मास्टर प्लान में सी एस आर के अतिरिक्त राज्य सरकार भी पूर्व अधिगृहित भवन के स्थान पर     भवन बना कर देगी
5 कैलाश मानसरोवर यात्रा की अनुदान राशि राज्य निवासी के लिये 2 गुनी ,25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार की गई।
6 गन्ने के समर्थन मूल्य 327 अगेती और 317 पछेती प्रजाति के प्रति कुन्तल की दर स्वीकृत का अनुमोदन।

Related Articles

Back to top button
Translate »