महानिदेशक की जिम्मेदारी मिलने पर उत्तराखंड सहित टिहरी जिले के लोग खासे उत्साहित
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी शुभकामनायें
Contents
महानिदेशक की जिम्मेदारी मिलने पर उत्तराखंड सहित टिहरी जिले के लोग खासे उत्साहितमुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी शुभकामनायें देवभूमि मीडिया ब्यूरो देहरादून : उत्तराखंड के रहने वाले एक और शख़्सियत ने देश के महत्वपूर्ण भारतीय वायु सेना में प्रमुख स्थान पाने में कामयाबी पायी है। उत्तराखंड के टिहरी जिले के निवासी एयर वाइस मार्शल राणा को भारतीय वायुसेना में महानिदेशक बनाया गया है। एयर वाइस मार्शल विजयपाल सिंह राणा को भारतीय वायुसेना में महानिदेशक की जिम्मेदारी मिलने पर उत्तराखंड सहित टिहरी जिले के लोग खासे उत्साहित हैं। वायु सेना में इस पद पर पहुंचने वाले राणा टिहरी के पहले व्यक्ति हैं। उन्होंने एक जनवरी को महानिदेशक का कार्यभार ग्रहण किया है।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने श्री राणा को महानिदेशक बनने पर प्रदेश की जनता की तरफ से शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं। प्रतापनगर नेल्डा गांव निवासी विजयपाल सिंह राणा की प्रारंभिक शिक्षा धारमंडल प्रतापनगर, माध्यमिक शिक्षा श्रीनगर और उच्च शिक्षा पीजी कॉलेज टिहरी और उत्तरकाशी में हुई। उन्होंने दिसंबर 1984 में भारतीय वायु सेना की प्रशासक शाखा में कमीशन प्राप्त किया था। जम्मू कश्मीर सेक्टर में कारगिल ऑपरेशन में उन्होंने सक्रिय भागीदारी निभाई थी। वर्ष 2014 में उन्हें विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया। राणा डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज (डीएसएससी) से स्नातक हैं, जहां बाद में उन्होंने बतौर प्रशिक्षक के रूप में भी कार्य किया। रक्षा सेवा कमांड स्टाफ कॉलेज (डीएससीएससी) लुस्का, जांबिया में राणा प्रशिक्षक के रूप में प्रतिनियुक्ति पर भी रहे। उन्होंने कोयंबटूर में वायु सेना प्रशासनिक कॉलेज के कमांडेंट के रूप में भी कार्य किया।विजयपाल सिंह राणा ने एक जनवरी 2020 को डायरेक्टर जनरल (वर्क्स सेरेमोनियल) के रूप में पदभार संभालने वाले एयर मार्शल विजयपाल सिंह राणा ने दिसंबर 1984 में भारतीय वायु सेना की प्रशासक शाखा में कमीशन किया था। एयर मार्शल राणा ने “कारगिल ऑपरेशन” के दौरान एक रडार यूनिट की कमान संभाली और जम्मू कश्मीर सेक्टर में “ऑपरेशन पराक्रम” के दौरान सक्रिय रूप से भाग लिया। राणा की विशिष्ट सेवा के लिए उन्हें 2014 में “विशिष्ट सेवा पदक” से सम्मानित किया गया और इससे पहले 1995 में आर्मी स्टाफ के चीफ द्वारा सराहा गया।राणा डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज के स्नातक हैं। जहां उन्होंने बाद में प्रशिक्षक के रूप में कार्य किया। राणा भारतीय सैन्य सलाहकार दल के वायु सलाहकार और रक्षा सेवा कमांड स्टाफ कॉलेज लुस्का, जाम्बिया में प्रशिक्षक के रूप में जाम्बिया में प्रतिनियुक्ति पर भी थे।विजयपाल सिंह राणा पहले वायु कर्मचारी निरीक्षण निदेशालय में निदेशक के रूप में और एकीकृत वायु कमान और नियंत्रण प्रणाली निदेशालय में निदेशक परिचालन के रूप में काम कर चुके है। उन्होंने कोयंबटूर में वायु सेना प्रशासनिक कॉलेज के कमांडेंट के रूप में प्रतिष्ठित नियुक्त किया और प्रशिक्षण कमान, बेंगलुरु में सीनेटर अधिकारी-प्रभारी प्रशासन का काम संभाल चुके हैं ।वर्तमान कार्यभार संभालने से पहले, उन्होंने नई दिल्ली में वायु मुख्यालय में वायु कर्मचारी (वायु सेना कार्य) के सहायक चीफ के रूप में कार्य किया । विजय पाल सिंह राणा टिहरी जनपद के जाखणी धार ब्लॉक के धारमंडल पट्टी के नेल्डा गांव के मूल निवासी हैं । हाई स्कूल श्रीनगर गढवाल तो इंटर राजकीय इंटर कालेज घुमेटीधार टिहरी से किया उत्तरकाशी से राणा ने बीएससी और एमएससी की डिग्री हासिल की बाद में मद्रास विश्वविद्यालय से एमएससी इन डिफेंस स्टडीज पास करने के बाद प्रतिष्ठित वायु सेना के वे अंग बने।