ब्रेकिंग: उत्तरकाशी के बड़कोट में फटा बादल, तो हरिद्वार में गंगा में बाढ़ आने से 12 श्रद्धालु लापता

Breaking: Cloudburst in Uttarkashi’s Barkot, 12 devotees missing due to flood in Ganga in Haridwar
प्रदेश भर में आपदा मॉक ड्रिल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हुए शामिल, दिए ये निर्देश..
देहरादून: आगामी चारधाम यात्रा के दौरान सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ काम करेंगे। इसे देखने के लिए आज प्रदेश में मॉक ड्रिल की गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में यह मॉक ड्रिल की गई….बता दें कि प्रदेश भर में आपदा प्रबंधन की यह मॉक ड्रिल हुई। जिसके तहत उत्तरकाशी के बड़कोट में बादल फट गया तो वहीं हरिद्वार में गंगा में बाढ़ आने से 12 श्रद्धालु लापता हो गए।
बचाव दल मौके पर हैं। वहीं दूसरी तरफ सीएम धामी हालात का जायजा लेने कंट्रोल रूम पहुंचे…आपदा प्रबंधन कार्यालय में कंट्रोल रूम को फोन पर महाराणा प्रताप स्टेडियम के समीप ओआईसिस स्कूल के पास नदी में बाढ़ आने से तटीय क्षेत्र में स्कूली बच्चो के फंसे होने की सूचना मिली।
देहरादून: क्रिप्टो करेंसी में फंसकर महिला ने करोड़ों कमाने के लालच में गंवाए लाखों! मुकदमा दर्ज
जिस पर जिलाधिकारी देहरादून डॉ सोनिका ने आईआरएस को सक्रिय करते हुए आईआरएस से जुड़े सभी अधिकारियों को तत्काल अपने-अपने दायित्व का निर्वहन करने के निर्देश दिए। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आपदा के दौरान सभी विभाग तालमेल के साथ कार्य करें इसके उद्देश्य से मॉक ड्रिल की गई