POLITICS

भाजपा महिला मोर्चे की पूर्व अध्यक्ष ने थामा कांग्रेस का हाथ

  • कुछ पूर्व दयित्वाधारी और संगठन के पूर्व पदाधिकारी भी थाम सकते हैं ”हाथ”
  • भाजपा पर ही कर सकते हैं कांग्रेस का ”हाथ” थमते हुए सर्जिकल स्ट्राइक
  • कुछ पूर्व विधायकों के नाम भी हैं चर्चाओं में

राजेन्द्र जोशी 

देहरादून  : भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चे की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंजू तिवारी ने सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री ले.ज. अवकाश प्राप्त भुवन चन्द्र खण्डूरी के साथ भाजपा के बर्ताव पर इस्तीफा देते हुए मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में कांग्रेस का ”हाथ” थाम लिया।

कांग्रेस में शामिल होने के बाद पत्रकारों से कहा कि जिस भाजपा में पूर्व सीएम भुवन चंद्र खंडूड़ी और भगत सिंह कोश्यारी जैसे नेताओं की उपेक्षा हो रही है, वहां आम कार्यकर्ता भी खुद को ठगा महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि वह पार्टी के दोनों शीर्ष नेताओं की उपेक्षा से आहत हैं। मंजू ने कहा कि उन्होंने 25 साल पार्टी की सेवा की। मगर आज भाजपा की स्थिति एक फाइनेंस कंपनी की तरह हो गई है।

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी के कुछ पूर्व दयित्वाधारी और संगठन के पूर्व पदाधिकारी जो उत्तर प्रदेश के समय से सरकार और संगठन में अहम् भूमिका में थे जिनमें कुछ पूर्व विधायक भी बताये जा रहे हैं वे भी आगामी छह अप्रैल को कांग्रेस का ”हाथ” थमते हुए भाजपा पर ही सर्जिकल स्ट्राइक कर धमाका कर सकते हैं । बताया जा रहा है कि ऐसे लोग सरकार और संगठन के गलत निर्णयों से आहत एवं क्षुब्ध बताये जा रहे हैं ।

उन्होंने इस अवसर पर अपने संबोधन में बीजेपी को फाइनेंसरों की पार्टी बताते हुए कहा कि बीजपी की कथनी और करनी में अब काफी अन्तर हो गया है ।इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह, नैनीताल लोक सभा के प्रत्याशी व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत,विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेस सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे । वहीं मंजू तिवारी के साथ लगभग दर्जनों भर लोगों ने भी कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कि है।सूत्रों की माने तो मंजू तिवारी भाजपा में दायित्व न मिलने के कारण नाराज चल रही थी।

मंजू के पार्टी में शामिल होने पर प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा कि एक वरिष्ठ नेत्री के कांग्रेस में शामिल होने से साबित हुआ है कि भाजपा में कितनी उहापोह की स्थिति है। इंदिरा ने मंजू का स्वागत करते कहा कि पार्टी में उन्हें पूरा सम्मान दिया जाएगा।

पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि मंजू का कांग्रेस में शामिल होना संवैधानिक संस्थाओं को बचाए रखने की बड़ी पहल है। उनके इस निर्णय से पार्टी को बड़ा बल मिलेगा। इसके अलावा रिपब्लिकन पार्टी प्रदेश अध्यक्ष गोपाल वनवासी ने भी कार्यक्रम में पहुंचकर हरीश रावत को समर्थन दिया।

हल्द्वानी में कांग्रेस में शामिल होने वालों में मोहन उपाध्याय, जीवंती कांडपाल, दीपा बमेठा आदि रहे। कार्यक्रम में कांग्रेस सह प्रभारी राजेश धर्माणी, एआईसीसी सदस्य प्रयाग भट्ट, महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल, खजान पांडे, एबी गुणवंत आदि मौजूद रहे।

देखिये क्या कहा मंजू तिवारी ने कांग्रेस का ”हाथ ”थमते वक़्त ………

Related Articles

Back to top button
Translate »