अनिल बलूनी से गढ़वाल जिलाध्यक्ष से क्यों है परहेज!
- सांसद अनिल बलूनी की फोटो पोस्टर ,बैनरों नहीं होने पर उठा विवाद
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
कोटद्वार । पौड़ी लोकसभा सीट भाजपा में आपसी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोटद्वार में कल गृह मंत्री राजनाथ सिंह की सभा हुई लेकिन उससे पहले ही सभा स्थल पर लगे मुख्य बैनर पर राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की फोटो नहीं होने से विवाद खड़ा हो गया।
बलूनी समर्थकों का आरोप है कि ऐसा जानबूझकर किया गया है।ये गलती से नही हो सकता क्योंकि इस समय चुनाव का समय है , कोटद्वार में पिछले दो-तीन दिनों से राजनीतिक विवाद बढ़ता ही जा रहा है पहले एक नेता की वापसी पर भी विवाद खड़ा हुआ था व लैंसडाउन विधायक ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी,इस घटना के वाबजूद भी बलूनी का फोटो बेनर में न होने से पार्टी के पुराने नेता व कार्यकर्ता इस कार्य से हतप्रभ है जहाँ अन्य दलों से नेताओं को पार्टी से जोड़ा जा रहा है ऐसे में पार्टी के वरिष्ठ नेता भाजपा राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख ओर राज्यसभा सांसद बलूनी का संम्मान न किये जाने का मामला राजनीतिक हलकों में तूल पकड़ सकता है ,
बलूनी समर्थकों को इसलिए ज्यादा गुस्सा आया कि बैनर में पूर्व सीएम जनरल बीसी खंडूड़ी की तो फोटो लगी है। जिला अध्यक्ष की भी फोटो लगाई गई, लेकिन स्थानीय निवासी होने व कोटद्वार विधानसभा के बोटर होने के बावजूद भी अनिल बूलनी का फोटो नहीं लगाया गया। वहीँ पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष तक फोटो भी लगायी गयी है। लेकिन राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी की फोटो न लगाए जाने से उनके समर्थकों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। उनके समर्थकों का कहना है कि बलूनी की फोटो जानबूझकर नहीं लगाई गई।
लोगों को कहना है कि एक तरफ पार्टी उनके कराए गए कार्यों को उपलब्धि के तौर पर गिना रही है और दूसरी ओर अनिल बलूनी को उनके ही गृह क्षेत्र में दरकिनार किया जा रहा है जो कि अच्छा कृत्य नही है , इस विषय पर पार्टी हाईकमान को संज्ञान लेना चाहिए और दोषी पदाधिकारी के खिलाफ़ कार्यवाही करनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसे कार्यों की पुनरावृत्ति न हो सके,