UTTARAKHAND

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा: लाॅकडाउन के दौरान कोई भूखा न रह पाए

भाजपा कार्यकर्ता करेंगे ऐसे लोगों को सहयोग

मंडल इकाई पर 15 कार्यकर्ताओं की सूची तैयार करने के  आदेश 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

देहरादून । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कोरोना महामारी के चलते घोषित लॉक डाउन के दौरान कोई भूखा ना रह पाए, यह सुनिश्चत करने के पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रत्येक मंडल इकाई पर 15 ऐसे कार्यकर्ताओं की सूची तैयार करने को कहा है, जो जरूरत पड़ने पर शासन-प्रशासन का हर समय सहयोग करने को तत्पर रहें।

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अजेंद्र अजय ने कहा कि कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में महामारी का रूप धारण कर लिया है। इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में आम जन के स्वास्थ्य की सुरक्षा को देखते हुए 21 दिन के लॉक डाउन की घोषणा की है। लॉक डाउन को देखते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी व प्रदेश की त्रिवेंद्र रावत सरकार द्वारा गरीबों, मजदूरों, किसानों, बीमार व्यक्तियों, महिलाओं एवं अन्य वर्गों के लिए तमाम फैसले लिए गए हैं। इसी क्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से सीमा के भीतर और सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर अपनी सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करने को कहा है।

भाजपा अध्यक्ष ने पार्टी के सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से अपेक्षा की है कि वह इस आपात घड़ी में बुजुर्ग, बीमार, गरीब व असहाय के लिए सहायक अथवा स्वयंसेवी की भूमिका निभाएं। कोई व्यक्ति भूखा ना रहे। इसके लिए विशेष चिंता की जाए। पार्टी कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग व सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए 5 गरीब और जरूरतमंद लोगों को भोजन अथवा भोजन सामग्री उपलब्ध कराएं। भाजपा अध्यक्ष ने सभी सांसदों, मंत्री, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, मेयर, नगर पालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष, पार्षद आदि से अपने-अपने क्षेत्रों में सैनिटाइजर व मास्क वितरित करने को भी कहा है।

मीडिया प्रभारी अजेंद्र ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत द्वारा सभी जिला अध्यक्षों से दूरभाष पर बात कर इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजेय कुमार ने सभी जिला और मंडल अध्यक्ष को पत्र के माध्यम से विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत द्वारा जारी किए गए निर्देशों की पार्टी द्वारा प्रतिदिन निगरानी व समीक्षा की जाएगी। इस हेतु गढ़वाल मंडल के सभी जिलों की प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार व कुमाऊं मंडल की प्रदेश महामंत्री राजू भंडारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Related Articles

Back to top button
Translate »