पुलिस के जवान आपकी सुरक्षा के लिए कटिबद्ध हैं, कृपया हमारा सहयोग करें : DGP
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : प्रदेश के डीजीपी अनिल रतूड़ी ने एक वीडियो जारी कर लोगों से घर में रहने की अपील की है कि वे सरकार के निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा कि पुलिस आपके सहयोग और सुरक्षा के लिए हर समय तैयार हैं। इस मुसीबत की घड़ी में हम सबको मिलकर कोरोना को हराना है।
उन्होंने कहा आज विश्व और देश के सामने कोरोना महामारी की चुनौती है , इसके लिए 21 दिन का लॉक डाउन हुआ है इसका मुख्य सोशल डिस्टेंसिंग है, इस दौरान हम अपने घरों में रहें और महामारी को फैलने से रोकें।
उन्होंने प्रदेश शासन , मुख्यमंत्री और पुलिस की तरफ से जनता को आश्वस्त किया कि आपकी हर प्रकार की सहायता के लिए उत्तराखंड पुलिस मुस्तैद खड़ी है। सबका जीवन और अपना जीवन बचाने के लिए अपने घरों में रहें ।पुलिस के जवान आपकी सुरक्षा के लिए कटिबद्ध हैं कृपया हमारा सहयोग करें।
उन्होंने कहा जिन लोगों पर रोजी रोटी का संकट है। जो बाहर से यहां आकर रह रहे हैं और उन्हें रहने खाने की परेशानी है, पुलिस उनके लिए कई संस्थाओं के माध्यम से भोजन उपलब्ध करवा रही है। हमारी संस्थाओं, एनजीओ से अपील है कि सामने आएं और ऐसे लोगों की मदद करें।
उन्होंने आम जनता से अपील की है कि पुलिस का सहयोग करे। आप लोगों के सपोर्ट के बिना पुलिस इस मुसीबत से उभरने में काययाब नहीं हो सकती है। सड़कों पर न जाएं। सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखें और अन्य लोगों को भी इसके लिए जागरुक करें।